अपने डॉग को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई महिला, वायरल वीडियो देख कांप जाएंगे
Viral Video: स्पेंसर ने इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, 'कोना का पूरा मुंह मगरमच्छ ने अपने जबड़े में जकड़ लिया था। मैंने सोचना बंद कर दिया और बस उस पर कूद पड़ी। साढ़े छह फीट लंबा मगरमच्छ कोना को खाने की कोशिश करता इससे पहले उसकी पीठ पर बैठकर मैंन उसका जबड़ा खोल दिया।'

मगरमच्छ ने कुत्ते पर किया अटैक। (Photo: AI)
Viral Video: फ्लोरिडा निवासी किम स्पेंसर ने वीरता का परिचय देते हुए अपने प्यारे कुत्ते कोना की जान बचाई। बे न्यूज 9 के अनुसार ताम्पा में मूनवॉक के दौरान एक साढ़े 6 फुट के मगरमच्छ के जबड़े से उसने अपने पालतू डॉग की जान बचाई। दरअसजल स्पेंसर और कोना एक झील के पास टहल रहे थे, तभी मगरमच्छ अचानक सामने आया और उनकी ओर झपटा। इस घटना में मगरमच्छ काफी तेजी के साथ वहां आया और अपने जबड़े से कुत्ते को चारों ओर से जकड़ लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अविश्वसनीय रूप से साहसी कदम उठाते हुए, स्पेंसर ने मगरमच्छ की पीठ पर छलांग लगाई और अपने पालतू जानवर को बचाने के लिए उसके जबड़े खोलकर कोना को बचा लिया।
स्पेंसर ने इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, 'कोना का पूरा मुंह मगरमच्छ ने अपने जबड़े में जकड़ लिया था। मैंने सोचना बंद कर दिया और बस उस पर कूद पड़ी। साढ़े छह फीट लंबा मगरमच्छ कोना को खाने की कोशिश करता इससे पहले उसकी पीठ पर बैठकर मैंन उसका जबड़ा खोल दिया जिसके बाद कोना आजाद हो गया।' मगरमच्छ से वास्तविक लड़ाई जीतने के बाद स्पेंसर ने देखा कि मगरमच्छ भाग गया और वापस पानी में चला गया, जहां से वह आया था और दोनों मदद मांगने में सक्षम थे। घटना को किस्मत का झटका बताते हुए कहा कि, 'यह त्वरित सोच के कारण संभव हो सका, क्योंकि उसी वजह से वे कोना को बचा पाईं।' सौभाग्य से, स्पेंसर और उसका कुत्ता दोनों ही इस खतरनाक मुठभेड़ से बच गए।
रिपोर्ट के अनुसार, इस मुठभेड़ के बाद स्पेंसर और उसके कुत्ते दोनों को टांके लगाने पड़े। महिला के दोनों हाथों में चोटें आईं, और कोना को शंकु कॉलर पहनाया गया, लेकिन वे एक साथ बच गए इसलिए कुदरत के आभारी हैं। गौरतलब है कि, फ्लोरिडा में मगरमच्छ काफी आम हैं, लेकिन स्पेंसर अन्य लोगों से आग्रह करते हैं कि वे लापरवाह न हों। उन्होंने कहा, 'ऐसा आसानी से हो सकता है, और हो सकता है कि आप अपने बच्चे या पालतू जानवर को पाने के लिए इतने भाग्यशाली न हों। बहुत से लोग कहते हैं कि वे (मगरमच्छ) हमसे (इंसानों) ज़्यादा डरते हैं, जितना हम उनसे डरते हैं लेकिन सच यह नहीं है।'
###########################
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

'जंगल के राजा' शेर ने लाइफ में पहली बार चखी सब्जी फिर दिया ऐसा रिएक्शन, Video इंटरनेट पर हो गया वायरल

Viral Video: पार्क में रोमांस कर रहे थे नाग-नागिन, तभी गांव वालों को चल गया पता, फिर जो हुआ देखकर यकीन नहीं होगा

Video: अभी तक खाई होगी मम्मी के हाथ से चप्पल! अब खाइए 'चप्पल' वाला पकौड़ा, सोशल मीडिया पर मची धूम

Shocking Video: बाल बांधने का नहीं मिला फीता तो दीदी ने चोटी में लपेट लिया जहरीला सांप! आगे जो हुआ देखकर कांप उठेंगे

निहत्थे लड़के से थर-थर कांपने लगा शेरों का पूरा झुंड, वायरल हुआ होश उड़ाने वाला वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited