अचानक करोड़पति बन गई ये महिला, फिर रिश्तेदारों ने लगाई ऐसी नजर कंगाल हो गई बेचारी

चौंकाने वाला मामला अमेरिका के न्यूजर्सी से जुड़ा है, जहां एक महिला रातोंरात करोड़पति बन गई और फिर कुछ ही दिनों में बेचारी की किस्मत पलट गई।

Viral News

जब मिला तो छप्पर फाड़ मिला, फिर वापस गरीब हो गई महिला। (फोटो- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • अचानक करोड़पति बनी महिला
  • फिर वापस गरीब भी हो गई
  • रिश्तेदारों ने लगाई नजर

बड़ी मशहूर कहावत है कि ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। वो पलभर में किसे फर्श से अर्श पर बिठा दे ये कोई नहीं जानता। इसी तरह वो किसे अर्श से फर्श पर ला दे इसका इल्म भी किसी को नहीं होता। मगर जानकर चौंक जाएंगे कि अमेरिका में एक महिला के साथ ये दोनों बातें हुई हैं। महिला पलभर में फर्श से अर्श पर पहुंच गई और थोड़े ही समय में वापस जमीन पर आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के न्यूजर्सी में एवलिन एडम्स उस वक्त रातोंरात सुर्खियों में आ गईं, जब उन्होंने कुछ ही दिनों के भीतर दो बड़ी लॉटरी जीतीं। लॉटरी से जीती गई रकम करोड़ो रुपये थी।

ये भी पढ़ें- Video: बेटा स्कूल नहीं गया तो पिता ने निकाला तगड़ा जुगाड़, फिर दौड़कर क्लास में पहुंच गया

रिश्तेदारों ने लगाई बुरी नजर

एवलिन एडम्स की ये खुशी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। दरअसल एवलिन जैसे ही रातोंरात अमीर हुईं उनके रिश्तेदारों को इसकी खबर लग गई। रिश्तेदारों को उनका अमीर होना रास नहीं आया। अपनी अमीरी की वजह से उन्हें जलन झेलनी पड़ी। उनपर रिश्तेदारों की बुरी नजर रहने लगी। इसके बाद एवलिन एडम्स के बुरे दिनों की शुरुआत हो गई। उनकी खुशी ज्यादा तक टिक नहीं टिक पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमीर होने के बाद उन्होंने ऐसे बिजनेस में हाथ आजमाया जिससे स्थिति बिगड़ती चली गई। हालात ये हो गए कि झोपड़ी में दिन गुजारने की नौबत आ गई।

झोपड़ी में रहने को मजूबर हुईं एवलिनमीडिया रिपोर्ट्स के मतुाबिक लॉटरी जीतने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपना कर्ज चुकाया। बकाया बिलों का भुगतान किया। बेटी के अच्छे भविष्य के लिए कुछ पैसे रखे। मगर इस बीच रिश्तेदारों की ऐसी नजर लगी कि सबकुछ बिगड़ने लगा। उनकी तबीयत खराब रहने लगी। एक समस्या से छुटकारा मिलता दूसरी पेरशानी दरवाजे पर आ धमकती। उन्होंने बिजनेस में भी पैसा लगाया मगर यहां किस्मत ने साथ नहीं दिया। अपनी खराब होती स्थिति पर एवलिन कहती हैं कि सबकी नजर उनके पैसों पर थी। सब उनका पैसा हड़पना चाहते हैं। आज एवलिन की हालत ऐसी है कि उन्हें झोपड़ी जैसे घर में रहना पड़ रहा है। वो कंगाल हो चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ikramuddin author

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited