न जान की चिंता न 'जानू' की...नवाबों के शहर में सरेराह प्यार! लड़का गिरफ्तार; लोग बोले- ये तो...

Lucknow Scooty Viral Video: सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वायरल वीडियो को देखने के बाद कहा कि यह प्रेम किस स्तर का है? यह तो पता नहीं...ये दोनों अपनी और अन्य लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।

Lucknow Scooty Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरेराह चलती स्कूटी पर प्यार के इजहार वाले वीडियो के वायरल होने के बाद लड़के (गाड़ी चलाने वाले) को गिरफ्तार कर लिया गया है। नवाबों के शहर में वह स्कूटी पर अपनी प्रेमिका को लेकर जा रहा था और आपत्तिजनक अवस्था में बैठकर उसके साथ खुल्लम-खुल्ला प्यार कर रही थी। लड़की ने इस दौरान लड़के को कई दफा किस किए और इस दौरान आसपास के लोग उन्हें देख रहे थे। पीछे चल रही गाड़ी से किसी ने उनका वीडियो बना लिया और वह जब वायरल हुआ तो देखते ही देखते इस अजब-गजब प्यार के इजहार की चर्चा न केवल लखनऊ तक रही, बल्कि पूरे यूपी से लेकर देश तक पहुंच गई।

सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक यह मामला गर्माया। लोगों ने हैरत जताते हुए गुस्सा जाहिर किया और कहा कि इस तरह के लोगों न तो अपनी जान की चिंता है और न अपनी जानू (प्रेमिका) की। कुछ लोगों ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि यह तो हद है...। लोगों को इस तरह से नहीं करना चाहिए। वे ऐसा कर के अश्लीलता फैला रहे हैं। बहरहाल, शहर के हजरतगंज इलाक़े में आपत्तिजनक स्थिति में स्कूटी पर घूम रहे युवक को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

End Of Feed