Valentine's Day: 'मेरा बाबू केक' से लेकर 'हरामी दोस्त केक' तक.. इस रेस्टोरेंट में केक का मेन्यू है बड़ा मजेदार

Ajab Gajab Cake Menu: तस्वीर में केक का मेन्यू दिखाई दे रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि केक के मेन्यू में गर्लफ्रेंड केक, मेरा बाबू केक, पहला प्यार केक, हरामी दोस्त केक, एक तरफा प्यार केक, सिंगल के लिए केक, बॉयफ्रेंड केक आदि प्रकार के केक नजर आ रहे हैं।

मजेदार केक मेन्यू (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • केक का मजेदार मेन्यू हुआ वायरल
  • सिंगल के लिए मिल रहा केक
  • हरामी दोस्त केक भी उपलब्ध

Ajab Gajab Cake Menu: 14 फरवरी यानी आज वैलेंटाइंस डे है। वैलेंटाइंस डे प्रेमी-प्रेमियों के लिए बहुत खास दिन होता है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका अपने पार्टनर को खास गिफ्ट देते हैं और उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं। कई रेस्टोरेंट और गिफ्ट शॉप्स में आज के दिन भारी-भरकम छूट मिल रही है। इस बीच एक दुकान का केक मेन्यू इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस दुकान पर 'गर्लफ्रेंड केक', 'मेरा बाबू केक' से लेकर तमाम तरह के अजीबोगरीब नाम वाले केक मिल रहे हैं।

संबंधित खबरें

वायरल हुई मजेदार तस्वीर

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में केक का मेन्यू दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि केक के मेन्यू में गर्लफ्रेंड केक, मेरा बाबू केक, पहला प्यार केक, हरामी दोस्त केक, एक तरफा प्यार केक, सिंगल के लिए केक, बॉयफ्रेंड केक आदि प्रकार के केक नजर आ रहे हैं। तस्वीर को @emoboisofindia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 फरवरी को शेयर किया गया है। देखें तस्वीर-

संबंधित खबरें
End Of Feed