Valentine Day: युवक के सिर चढ़ी आशिकी! छात्रा को रोककर जबरन देने लगा चॉकलेट, तभी आई पुलिस और..
Ajab Gajab News: पहली बार जब युवक ने चॉकलेट देने की कोशिश की तो लड़की ने चॉकलेट लेने से साफ मना कर दिया। इसके बाद भी युवक बार-बार उसे चॉकलेट देने की कोशिश करता रहा। हर बार लड़की ने चॉकलेट लेने से मना ही किया।
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)
- जबरन चॉकलेट दे रहा था युवक
- लड़की ने मचा दिया शोर
- पुलिस ने युवक को भेजा जेल
पुलिस ने उतार दिया आशिकी का भूत
खबर के अनुसार, मेरठ के किसी स्कूल में एक छात्रा कक्षा 10वीं में पढती है। वह हर रोज की तरह 9 फरवरी को भी अपने घर से स्कूल जा रही थी। 9 फरवरी को ही चॉकलेट डे होता है। स्कूल के रास्ते में एक मनचले ने उसे रोक लिया और जबरदस्ती चॉकलेट देने की कोशिश करने लगा। यह युवक उस लड़की के ही गांव का रहने वाला था। पहली बार जब युवक ने चॉकलेट देने की कोशिश की तो लड़की ने चॉकलेट लेने से साफ मना कर दिया। इसके बाद भी युवक बार-बार उसे चॉकलेट देने की कोशिश करता रहा। हर बार लड़की ने चॉकलेट लेने से मना ही किया।
युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बताया जाता है कि जब लड़की बार-बार युवक से चॉकलेट लेने से मना कर रही थी तो युवक ने उसका कपड़ा पकड़कर खींच दिया। इससे लड़की की जैकेट की पॉकेट फट गई। इसके बाद लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे युवक अपनी बाइक वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित छात्रा के पिता ने युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। फिर पुलिस आई और युवक की बाइक कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited