वंदे भारत ट्रेन के भोजन में मरा हुआ कॉकरोच मिलने का दावा, IRCTC ने सेवा कंपनी पर ठोका जुर्माना

Vande Bharat Express: एक्स यूजर विदित वार्ष्णेय ने मरे हुए कॉकरोच वाले खाने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज, 18-06-24 को मेरे चाचा और चाची वंदे भारत से भोपाल से आगरा जा रहे थे। IRCTC से मिले खाने में उन्हें कॉकरोच मिला।

वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में मिला कॉकरोच।

वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में मिला कॉकरोच।

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले एक यात्री के पर‍िजन का दावा है कि, उनको खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला। इसके बाद उसने इसकी फोटो एक्‍स पर शेयर की। दरअसल, शख्‍स ने बताया कि, यह घटना उनके चाचा और चाची के साथ हुई, जो 18 जून को भोपाल से आगरा की यात्रा कर रहे थे। यूजर्स ने अधिकारियों से अपील करते हुए सेवा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इसके तुरंत बाद आईआरसीटीसी ने उनके पोस्ट का जवाब दिया और असुविधा के लिए माफी मांगी। उन्होंने आगे कहा कि सेवा प्रदाताओं पर उचित जुर्माना लगाया गया है।

एक्स यूजर विदित वार्ष्णेय ने मरे हुए कॉकरोच वाले खाने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज, 18-06-24 को मेरे चाचा और चाची वंदे भारत से भोपाल से आगरा जा रहे थे। IRCTC से मिले खाने में उन्हें कॉकरोच मिला। कृपया विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा न हो।'

इसके बाद एक्स यूजर नीतीश कुमार ने कहा, 'अगर लोग कैंटीन की हालत देखें, जहां खाना बनता है, तो ज्यादातर लोग कभी ऑर्डर नहीं करेंगे। मैं जब भी संभव हो घर का बना खाना लाना पसंद करता हूं।' वहीं एक अन्य ने कहा, 'जब भी कोई व्यक्ति शिकायत करता है तो रेलवे केवल विवरण मांगता है और उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं करता। न केवल भोजन की गुणवत्ता बल्कि पेंट्री में भी अधिक पैसे वसूले जाते हैं। अधिकारियों को इस बारे में अच्छी तरह से पता है, लेकिन वे किसी अन्य कारण से कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।' एक अन्य एक्स यूजर फिरोज अहमद ने कहा, 'मैं रेलवे का खाना नहीं खाता। अपने साथ घर का बना खाना ले जाता हूं।' चौथे ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस लॉट का बचा हुआ खाना खाने वालों के लिए विचार चल रहा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited