Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलने वाली सुविधाओं का शख्स ने किया रिव्यू, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

ट्विटर पर वंदे भारत एक्सप्रेस का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन की समीक्षा करते हुए पोस्ट शेयर किया है, जिसमें खाने से लेकर बाकी सारी चीजों को आप देख सकते हैं।

Vande Bharat Train Viral Post

वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलने वाली सुविधाओं का रिव्यू (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें

Vande Bharat Train Viral Post: वंदे भारत ट्रेन के लॉन्च होने से लोगों की राह आसान हो गई है। कम समय के साथ ये उचित व्यवस्था भी दे रही है। ऐसे में अधिकांश लोग अब वंदे भारत से ही सफर करना पसंद कर रहे हैं। काफी समय से देखा जा रहा है कि लोग वंदे भारत को लेकर रिव्यू देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में वंदे भारत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, जिसे कोलकाता के रहने वाले एक एक्स यूजर ने शेयर की है।

ये भी पढ़ें - Desi Jugaad: पानी वाले ड्रम में लगाया ऐसा जुगाड़, बना दिया AC फेल करने वाला COOLER

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट (Social Media Viral Video) में आप देख सकते हैं कि वंदे भारत मिलना वाला नाश्ता और खाना कैसा है? दरअसल, इस पोस्ट में शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि वंदे भारत ट्रेन में मिलने वाले नाश्ते में एवरेज स्नैक्स मिलता है, जो बिल्कुल शाताब्दी ट्रेन जैसा ही है। इसके अलावा रात में मिलने वाला खाना ठीक था और गर्म भी था। ऐसा ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलने वाली सुविधाओं का रिव्यू

ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, यूजर को स्वचालिच दरवाजे ठीक लगे। इसके अलावा इसका वॉशरूम अच्छा था। इसमें इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के टॉयलेट हैंड वॉश डिस्पेंसर और स्वचालित हैंड ड्रायर उपलब्ध थे। इस पोस्ट अब तक एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी शेयर की है। हालांकि भारतीय रेलवे की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited