Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलने वाली सुविधाओं का शख्स ने किया रिव्यू, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

ट्विटर पर वंदे भारत एक्सप्रेस का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन की समीक्षा करते हुए पोस्ट शेयर किया है, जिसमें खाने से लेकर बाकी सारी चीजों को आप देख सकते हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलने वाली सुविधाओं का रिव्यू (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें

Vande Bharat Train Viral Post: वंदे भारत ट्रेन के लॉन्च होने से लोगों की राह आसान हो गई है। कम समय के साथ ये उचित व्यवस्था भी दे रही है। ऐसे में अधिकांश लोग अब वंदे भारत से ही सफर करना पसंद कर रहे हैं। काफी समय से देखा जा रहा है कि लोग वंदे भारत को लेकर रिव्यू देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में वंदे भारत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, जिसे कोलकाता के रहने वाले एक एक्स यूजर ने शेयर की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट (Social Media Viral Video) में आप देख सकते हैं कि वंदे भारत मिलना वाला नाश्ता और खाना कैसा है? दरअसल, इस पोस्ट में शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि वंदे भारत ट्रेन में मिलने वाले नाश्ते में एवरेज स्नैक्स मिलता है, जो बिल्कुल शाताब्दी ट्रेन जैसा ही है। इसके अलावा रात में मिलने वाला खाना ठीक था और गर्म भी था। ऐसा ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।

End Of Feed