Video: 15 साल के भारतीय लड़के ने डेढ़ लाख ताश के पत्तों के साथ की ऐसी जादूगरी, दर्ज कराया गिनीज बुक में नाम

Ajab Gajab News: अर्नव ने जो स्‍ट्रक्‍चर बनाया उसमें कई ऐत‍िहास‍िक इमारतें, सेंट पॉल कैथेड्रल और साल्ट लेक स्टेडियम तक शामिल हैं। अर्नव ने यह काम बिना किसी गोंद या बिना किसी टेप की मदद से किया। इस काम के लिए उसने एक-दो नहीं पूरे 41 दिन लगा दिए।

15 साल के बच्चे का कमाल (यूट्यूब)

Ajab Gajab News: कुछ बच्चे इतने टैलेंटेड होते हैं कि वह अपने टैलेंट का लोहा दुनिया में मनवा लेते हैं। कोलकाता के रहने वाले 15 साल के अर्नव डागा ऐसे ही टैलेंटेड लोगों में शुमार होते हैं। उन्होंने अपने कारनामे से अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया। दरअसल, अर्नव ने ताश के लाखों पत्‍तों से दुनिया का सबसे बड़ा प्‍लेइंग कार्ड स्‍ट्रक्‍चर बना डाला। इस काम के लिए उसने एक-दो नहीं पूरे 41 दिन लगा दिए।

वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अर्नव ने यह काम बिना किसी गोंद या बिना किसी टेप की मदद से किया। अर्नव ने जो स्‍ट्रक्‍चर बनाया उसमें कई ऐत‍िहास‍िक इमारतें, सेंट पॉल कैथेड्रल और साल्ट लेक स्टेडियम तक शामिल हैं। अर्नव को चार प्रत‍िष्ठित इमारतों को बनाने में 41 दिन लग गए। अर्नव ने इतना कमाल का स्ट्रक्चर 1 लाख 43 हजार ताश के पत्तों की मदद से बनाया। देखें वीडियो-

इस स्‍ट्रक्‍चर की लंबाई 40 फीट वहीं ऊंचाई 11 फीट 4 इंच थी। इस स्ट्रक्चर की चौड़ाई 16 फीट 8 इंच थी। अर्नव ने इस उपलब्‍ध‍ि के साथ ब्रायन बर्ग का विश्व रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिया। ब्रायन ने इससे पहले मकाओ के तीन होटलों को कार्ड की मदद से बनाया था। उन्होंने जो स्‍ट्रक्‍चर बनाया था, उसकी लंबाई 34 फीट एक इंच, चौड़ाई 11 फीट 7 इंच थी।

End Of Feed