Video: खुद सामने से मौत लेकर आ रहे थे यमराज! लेकिन लड़की की अच्छी किस्मत ने पलट दिया फैसला

Viral Video: वीडियो को देखकर आप लड़की को दुनिया की सबसे खुशकिस्मत इंसान कह उठेंगे। बीच सड़क पर दो कारों की भीषण टक्कर होती है और ऐसा लगता है कि दोनों कारें सीधा लड़की को कुचल देंगी। हालांकि, इसके बाद जो नजारा दिखता है वह बहुत सुकून वाला है।

कार एक्सीडेंट (ट्विटर)

Viral Video: किसी-किसी शख्स की किस्मत इतनी तेज होती है कि वह सामने से आ रही मौत को भी चकमा दे जाता है। वहीं कुछ लोगों की किस्मत इतनी खराब होती है कि वह राह चलते मौत का शिकार बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो को देखकर आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा। यह वीडियो अर्जेंटीना का है, जिसमें एक लड़की भयानक एक्सीडेंट के बावजूद बाल-बाल बचती नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर आप लड़की को दुनिया की सबसे खुशकिस्मत इंसान कह उठेंगे।

वीडियो देखकर कांंप उठेगा कलेजा

वीडियो सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया, जो एक भयानक दुर्घटना का है। वायरल फुटेज अर्जेंटीना के ला प्लाटा शहर का है। वीडियो को ला प्लाटा सिटी काउंसिल ने खुद शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सड़क पार कर रही होती है। इस दौरान बीच सड़क पर ही दो कारों की भीषण टक्कर होती है। दोनों कारों की स्पीड इतनी अधिक होती है कि वह सीधे लड़की की ओर बढ़ रही होती हैं। ऐसा लगता है कि अगले ही पल लड़की उन कारों की चपेट में आ जाएगी और कुचल जाएगी। देखें वीडियो-

End Of Feed