Video: निर्दयी शेरनी से बचने के लिए बबून ने लगा दी पूरी ताकत, अंत में जो हुआ देखकर आ जाएगा तरस

Shocking Video: बबून शरारत करते-करते शेरनियों के झुंड के बीच पहुंच जाता है। यह उसके जिंदगी की आखिरी शरारत साबित होती है। आप देख सकते हैं कि शेरनियां एक बबून को घेर लेती हैं। वहीं अपनी जान बचाने के लिए बबून एक पेड़ की शाखा पर चढ़ जाता है।

मुख्य बातें
  • वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
  • बबून का शिकार करती हैं शेरनियां
  • जान बचाने के लिए पूरी जतन लगाता है बबून

Shocking Video: जंगल का राजा शेर इतना खूंखार होता है कि अपने शिकार को वह चीर-फाड़ कर रख देता है। वहीं शेरनी भी किसी से कम नहीं होती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बेरहम शेरनी जिस तरह बबून का शिकार करती है। उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बबून शरारत करते-करते शेरनियों के झुंड के बीच पहुंच जाता है। यह उसके जिंदगी की आखिरी शरारत साबित होती है।

संबंधित खबरें

वीडियो देखकर आ जाएगा तरस

संबंधित खबरें

वीडियो में देख सकते हैं कि बबून अपने जान की भीख मांगता रहता है, लेकिन शेरनियां बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाती हैं। वह बहुत ही भयावह तरीके से बबून का शिकार करती हैं। शेरनी की निर्दयता देखकर आपकी रूह कांंप जाएगी। आप देख सकते हैं कि शेरनियां एक बबून को घेर लेती हैं। वहीं अपनी जान बचाने के लिए बबून एक पेड़ की शाखा पर चढ़ जाता है। हालांकि, इसके बाद भी बबून की जान बच नहीं पाती है। आखिरकार निर्दयी शेरनियां उसे चीरकर खा जाती हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed