Video: मेहंदी में पहुंचे युवक ने नागिन डांस से मचाया ऐसा कहर, देखकर लोग बोले- ये तो किंग कोबरा निकला

Naagin Dance Video: आपने इससे पहला ऐसा नागिन डांस कभी नहीं देखा होगा। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो ने यूजर्स को झूमने पर मजबूर कर दिया है।

युवक का नागिन डांस (इंस्टाग्राम)

Naagin Dance Video: भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। शादियों के दौरान डांस का एक प्रकार काफी ज्यादा पॉपुलर होता है। इसे नागिन डांस करते हैं। इसमें कोई युवक या युवती नागिन के फन की तरह अपने हाथों को बनाकर झूम-झूमकर डांस करते हैं। कई लोग तो इस तरह का डांस करते हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक ऐसा नागिन डांस करता है, जिसे देख लोग बोल पड़े कि 'यह तो किंग कोबरा निकला।'

अजीबोगरीब नागिन डांस करता दिखा युवक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक मेहंदी में पहुंचा हुआ है। जैसे ही डीजे पर नागिन धुन बजनी शुरू होती है। वैसे ही युवक अपनी जैकेट उतारकर फेंक देता है। इसके बाद वह अपने दोनों हाथों को जोड़कर नागिन का फन बना लेता है। इसके बाद वह दीवार से चिपककर, जमीन पर लेटकर और अजीबोगरीब तरीके से डांस करके कैमरे का ध्यान अपनी तरफ खींचता है। वह जमकर नागिन डांस करता है। इस नागिन डांस ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है। देखें वीडियो-

End Of Feed