Video: दूल्हे ने रास्ते में जैसे ही उठाया दुल्हन का घूंघट, खूबसूरती देखकर मुंह से निकल आई ऐसी चीज

Bride and Groom Viral Video: वीडियो में ढोल और नगाड़ों के साथ बारात वापस लौट रही थी। तभी दूल्हा सबके सामने कहता है कि एक मिनट रूको मुझे कुछ देखना है। इतना बोलकर दुल्हन का घूंघट उठाता है। ये देखकर सभी बाराती हैरान रह जाते हैं।

शादी का वीडियो (इंस्टाग्राम)

Bride and Groom Viral Video: शादी और बारात का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। कई बार दुल्हा अपनी हरकतों से लोगों को हंसाता है तो कई बार दुल्हन का डांस वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे की हरकत देखकर वहां मौजूद सभी बाराती हैरान रह गए। वीडियो में ढोल और नगाड़ों के साथ बारात वापस लौट रही थी। तभी दूल्हा सबके सामने कहता है कि एक मिनट रूको मुझे कुछ देखना है। इतना बोलकर दुल्हन का घूंघट उठाता है। ये देखकर सभी बाराती हैरान रह जाते हैं।

संबंधित खबरें

दूल्हन का घूंघट उठाकर दूल्हे ने कहीं ये बात

संबंधित खबरें

वीडियो में दुल्हा अपनी दुल्हन और बारातियों के साथ घर जाते हुए दिखाई देता है। तभी दूल्हा बारातियों से रुकने के लिए कहता है और दुल्हन का घूंघट उठा देता है। अगले ही पल में दूल्हन का घूंघट नीचे करके कहता है कि वाह भाई वाह। इसका मतलब है कि दुल्हन बहुत खूबसूरत और उसे बहुत पसंद है। दूल्हे की इस हरकत को देखने के बाद पीछे खड़े चाचा कहते हैं कि चलिए हो गया हो तो आगे ठीक से देख लेना। इसके बाद पूरी बारात चलने लगती है। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed