Video: जिस बस को 30 साल चलाया, रिटायरमेंट पर उससे लिपट फूट-फूटकर रोया ड्राइवर, आप भी हो जाएंगे इमोशनल

Viral Video: किसी भी कर्मचारी के लिए अपने रिटायरमेंट का दिन इमोशनल करने वाला होता है, लेकिन यह बस ड्राइवर अपने रिटायरमेंट पर इतना इमोशनल हो गया कि बस से लिपट फूट-फूटकर रोने लगा। बस ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बस ड्राइवर का रिटायरमेंट (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • बस ड्राइवर के रिटायरमेंट का वीडियो
  • बस से लिपट फूट-फूटकर रोता दिखा

Viral Video: इंसान कई बर कुछ चीजों को लेकर बहुत ही इमोशनल हो जाता है। कहते हैं कि आप जिस भी चीज के साथ कुछ समय बिता लीजिए, अगर वह चीज आपसे बिछड़ती है तो आपको दुख होता ही है। फिर वह चीज सजीव हो या निर्जीव। इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आपको भी दुख पहुंचेगा। वीडियो एक बस ड्राइवर के रिटायरमेंट के मौके का है। तमिलनाडु राज्य परिवहन का यह ड्राइवर पिछले 30 सालों से एक ही बस को चला रहा था।

संबंधित खबरें

बस ड्राइवर का इमोशनल वीडियो

संबंधित खबरें

वैसे भी किसी कर्मचारी के लिए रिटायरमेंट का दिन इमोशनल करने वाला होता है, लेकिन यह ड्राइवर अपने रिटायरमेंट पर इतना इमोशनल हो गया कि बस से लिपट फूट-फूटकर रोने लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले ड्राइवर बस की स्टेयरिंग को चूमता है और फिर बाहर आकर बस से लिपट जाता है। इसके बाद फूट-फूटकर रोने लगता है। 60 साल के इस बस ड्राइवर का नाम मुथुपंडी है। मुथुपंडी पिछले 30 सालों से तिरुपरंगुंराम सरकारी बस वर्कशॉप में ड्राइवर थे। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed