Video: लोहे के ग्रिल में फंसकर जिंदगी और मौत से जूझ रही थी बिल्ली, फिर जो हुआ देखकर निकल आएंगे आंसू
Viral Video: वीडियो को IAS अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने दिल छूने वाला कैप्शन लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इंसानियत अभी जिंदा है।'
बिल्ली का वीडियो (ट्विटर)
- हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
- लोहे की ग्रिल में फंस जाती है बिल्ली की गर्दन
- युवकों ने ऐसे बचाई बिल्ली की जान
Viral Video: सोशल मीडिया पर इंसानियत से जुड़े कई सारे वीडियो देखने को मिल जाते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर पहले तो आपका दिल टूट जाएगा। हालांकि, बाद में आपके खुशी के आंसू निकल आएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली की गर्दन लोहे की ग्रिल में फंस गई थी। इसके बाद बिल्ली जिंदगी और मौत से जूझ रही होती है। तभी लोग वहां आकर बिल्ली को ग्रिल से निकालते हैं और उसकी जान बचाते हैं।
वीडियो देखकर हार बैठेंगे दिल
वीडियो सामने आने के बाद IAS अधिकारी भी अपना दिल हार बैठे हैं। IAS अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने दिल छूने वाला कैप्शन लिखा है। IAS अवनीश शरण ने कैप्शन में लिखा, 'इंसानियत अभी जिंदा है।' जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक बिल्ली की गर्दन लोहे के एक छोटे से ग्रिल में फंस जाती है। इसके बाद वह बार-बार अपनी गर्दन को निकालने की कोशिश करती रहती है। इस चक्कर में उसकी गर्दन बहुत ही बुरी तरह जख्मी हो जाती है। देखें वीडियो-
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्ली की गर्दन बुरी तरह छिल जाती है। तभी दो लोग वहां फरिश्ता बनकर आते हैं और बिल्ली को मुसीबत से निकालते हैं। वह लोहा काटने वाली एक मशीन लेकर आते हैं और ग्रिल को काटते हैं। इसके बाद बिल्ली की गर्दन को बाहर निकालकर उसकी मरहम-पट्टी करते हैं। अंत में वह बिल्ली को दूध पिलाते हैं। एक बेजुबान जानवर के प्रति दो लोगों की ऐसी इंसानियत देखकर यूजर्स का दिल बाग-बाग हो गया है। सोशल मीडिया पर इन दोनों लोगों की जमकर तारीफ हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited