Video: नहीं देखा होगा चीते का इतना रौद्र रूप, शिकार और शिकारी के बीच ऐसी धरपकड़ देख कांप जाएंगे
Cheetah Hunt Video:चीते की रफ्तार देखकर आप भी कह उठेंगे कि उसके लिए यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है कि चीते की चाल का कोई मुकाबला नहीं। आप एक हिरण को देख सकते हैं, जो चीता से बचने के लिए अपना पूरा जी-जान झोंक देता है।
चीते ने किया शिकार (इंस्टाग्राम)
Cheetah Hunt Video: चीता जंगल के सबसे खूंखार जानवरों में से एक होता है। यह बहुत बुरी तरह से अपना शिकार करता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी आत्मा कांप जाएगी। वीडियो में एक चीता बहुत ही भयावह तरीके से एक हिरण का शिकार करता नजर आता है। वीडियो देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली है।
शिकारी का ऐसा शिकार कभी नहीं देखा होगा आपने
देखा जा सकता है कि चीते ने अपने शिकार को पल भर में ही दबोच लिया और चीर-फाड़कर रख दिया। इंटरनेट पर इस जंगली जानवर का करतब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में आप एक हिरण को देख सकते हैं, जो चीता से बचने के लिए अपना पूरा जी-जान झोंक देता है। इसके बाद भी चीता उसे सेकंडों में धरती चटा देता है। देखें वीडियो-
ऐसा वीडियो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। चीते की रफ्तार देखकर आप भी कह उठेंगे कि उसके लिए यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है कि चीते की चाल का कोई मुकाबला नहीं। वीडियो में चीता बहुत ही तेज रफ्तार में हवा में छलांग लगाता है और अपने शिकार को दबोच लेता है। इस दौरान हिरण जान बचाने के लिए जमीन पर गिरता-लुढ़कता नजर आता है। शिकारी और शिकार के बीच ऐसी धरपकड़ देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी। वीडियो को theanimal.empire नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited