Video: नहीं देखा होगा चीते का इतना रौद्र रूप, शिकार और शिकारी के बीच ऐसी धरपकड़ देख कांप जाएंगे

Cheetah Hunt Video:चीते की रफ्तार देखकर आप भी कह उठेंगे कि उसके लिए यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है कि चीते की चाल का कोई मुकाबला नहीं। आप एक हिरण को देख सकते हैं, जो चीता से बचने के लिए अपना पूरा जी-जान झोंक देता है।

चीते ने किया शिकार (इंस्टाग्राम)

Cheetah Hunt Video: चीता जंगल के सबसे खूंखार जानवरों में से एक होता है। यह बहुत बुरी तरह से अपना शिकार करता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी आत्मा कांप जाएगी। वीडियो में एक चीता बहुत ही भयावह तरीके से एक हिरण का शिकार करता नजर आता है। वीडियो देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली है।

शिकारी का ऐसा शिकार कभी नहीं देखा होगा आपने

देखा जा सकता है कि चीते ने अपने शिकार को पल भर में ही दबोच लिया और चीर-फाड़कर रख दिया। इंटरनेट पर इस जंगली जानवर का करतब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में आप एक हिरण को देख सकते हैं, जो चीता से बचने के लिए अपना पूरा जी-जान झोंक देता है। इसके बाद भी चीता उसे सेकंडों में धरती चटा देता है। देखें वीडियो-

ऐसा वीडियो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। चीते की रफ्तार देखकर आप भी कह उठेंगे कि उसके लिए यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है कि चीते की चाल का कोई मुकाबला नहीं। वीडियो में चीता बहुत ही तेज रफ्तार में हवा में छलांग लगाता है और अपने शिकार को दबोच लेता है। इस दौरान हिरण जान बचाने के लिए जमीन पर गिरता-लुढ़कता नजर आता है। शिकारी और शिकार के बीच ऐसी धरपकड़ देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी। वीडियो को theanimal.empire नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।

End Of Feed