Video: बारहसिंहा को मौत की नींद सुला ही देते मगरमच्छ, तभी खुदा बनकर आए दरियाई घोड़ों ने ऐसे बचाई जान
Animals Fight Video: झील में पानी पीने गए अफ्रीकन बारहसिंहा पर मगरमच्छ हमला कर देते हैं। इसके बाद दरियाई घोड़े उस बारहसिंहा को मगरमच्छों के चुंगल से बाहर निकालते हैं। वीडियो देखकर आपको एक बार के लिए लगेगा कि अब बारहसिंहा नहीं बच पाएगा।
दरियाई घोड़ों ने बचाई बारहसिंहा की जान (ट्विटर)
Animals Fight Video: मगरमच्छ को पानी का जल्लाद कहा जाता है। शिकार को अपने इलाके में पाकर वह बहुत ही खूंखार तरीके से उनका वध करते हैं और फिर उन्हें कच्चा चबा जाते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में देखा जा सकता है कि झील में पानी पीने गए अफ्रीकन बारहसिंघा पर मगरमच्छ हमला कर देते हैं। वीडियो देखकर शुरू में ऐसा लगता है पानी के जल्लाद उस बारहसिंघा की जीवन लीला समाप्त ही कर देंगे।
वीडियो देखकर बारहसिंहा पर आएगी तरस
हालांकि, बारहसिंहा की किस्मत इतनी जबरदस्त होती है कि उसकी जान बचाने कई सारे दरियाई घोड़े आ जाते हैं। इसके बाद दरियाई घोड़े चमत्कारिक तरीके से बारहसिंहा की जान बचाते हैं। आप देख सकते हैं कि दरियाई घोड़े उस बारहसिंहा को मगरमच्छों के चुंगल से बाहर निकाल लेते हैं। इसके बाद बारहसिंहा अपनी जान बचाकर भाग निकलता है। वीडियो को @em4g1 नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। देखें वीडियो-
वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक 48 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वीडियो की शुरुआत होती है बारहसिंहा के झील में पानी पीने से। जैसे ही बारहसिंघा पानी पीने पहुंचा है, वैसे ही कई सारे मगरमच्छ उसपर हमला कर देते हैं। आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ उसे पूरी तरह से दबोच लेते हैं। ऐसा लगता है कि वह उसे अपना शिकार बनाकर ही मानेंगे। तभी सीन में दरियाई घोड़ों की एंट्री होती है। दरियाई घोड़ों को बारहसिंहा पर रहम आता है और वह उसे मगरमच्छ के जबड़े से बाहर निकालकर उसकी जान बचा ले जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
बहादुर बनकर भैंसा पकड़ने पहुंचा शख्स, एक टक्कर ने नानी याद दिला दी, देखिए गजब का VIDEO
भारतीय कॉमेडियन Samay Raina की नकल कर पाकिस्तान ने बनाया टैलेंट शो ? सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी है बहस
ताबूत में रखी लाश की अचानक खुल गई आंखें, देखकर खुद परिवार भी डर गया, देखिए VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited