Video: इंटरनेट पर 4 बहनें हो रही हैं वायरल, भारतीय परिधानों में रील्स बनाकर लोगों को बना रहीं अपना दीवाना

Viral Sister's Video: चार बहनों का डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है। इनकी सबसे खास बात यह है कि ये बहनें भारतीय परिधानों में ही रील्स बनाती हैं। किसी रील्स में यह साड़ी में तो किसी रील्स में यह सलवार-सूट में नजर आती हैं।

डांस वीडियो (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • चार बहनें एक साथ बनाती हैं रील्स
  • भारतीय परिधानों में बनाती हैं रील्स
  • चार बहनों के रील्स वीडियो हुए वायरल

Viral Sister's Video: इन दिनों इंस्टाग्राम युवाओं की पहली पसंद बन चुका है। हर चौथा शख्स इंस्टाग्राम पर रील्स बनाता नजर आता है। इंस्टाग्राम पर लोग तरह-तरह के कंटेंट डालते हैं। कोई लिपसिंक वीडियो बनाकर डालता है तो कई फनी वीडियो शेयर करता है। इसी क्रम में चार बहनें इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं। ये चार बहने एक साथ डांस करते हुए वीडियो बनाती हैं और शेयर करती हैं।

भारतीय परिधान में रील्स बनाती हैं बहनें

इन बहनों की सबसे खास बात यह है कि ये भारतीय परिधानों में ही रील्स बनाती हैं। किसी रील्स में यह साड़ी में तो किसी रील्स में यह सूट में नजर आती हैं। इन बहनों का डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है। चारों बहनें डांस वीडियो में एक जैसे कपड़े पहने दिखाई देती हैं। चारों बहनों का यही अंदाल लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आप इन लड़कियों के डांस वीडियो @the_shuklasisters नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं। देखें वीडियो-

End Of Feed