Video: 'पतली कमरिया' गाने पर गाड़ी पर उछल-उछलकर कर रही थी डांस, गिरी धड़ाम और टूट गई कमर!
Viral Video: कुछ लोग वायरल होने के चक्कर में डिफरेंट और अजीबोगरीब डांस करने लगते हैं। इससे वह मजाक का पात्र भी बन जाते हैं। एक लड़की लॉरी पर खड़ी होकर ‘पतली कमरिया’ गाने पर डांस कर रही होती है। वह ऐसा उछल-उछलकर नाचती है कि अपना बैलेंस बिगाड़ बैठती है।
लड़की का डांंस (इंस्टाग्राम)
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फनी वीडियो
- उछल-उछलकर डांस कर रही होती है लड़की
- डांस के चक्कर में तुड़वा बैठती है अपनी कमर
कमर तुड़वा बैठी लड़की
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की लॉरी पर खड़ी होकर ‘पतली कमरिया’ वाले गाने पर डांस करने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वह ऐसा उछल-उछलकर नाचती है कि अपना बैलेंस बिगाड़ बैठती है। इसके बाद लड़की सीधा लॉरी से नीचे चली जाती है। वह जिस तरह नीचे गिरती है, वहां मौजूद लोग जमकर ठहाके लगाने लगते हैं। इस तरह लड़की मजाक का पात्र बन जाती है। इस वीडियो को देखकर आपके लिए भी अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाएगा। देखें वीडियो-
वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि पतली कमरिया पर धमाल डांस दिखाने के चक्कर में लड़की अपनी कमर ही तुड़वा बैठती है। कुछ सेकंड के वीडियो में आप देख सकते है कि लड़की लॉरी पर खड़ी है। बैकग्राउंड में पतली कमरिया गाना सुनाई दे रहा है। इसी गाने पर लड़की ने डांस करना शुरू करती है। वह ऐसे स्टेप्स करती है कि वहां मौजूद लोग तालियां पीटने लगते हैं। तभी लड़की का बैलेंस बिगड़ता है और वह लॉरी से नीचे चली जाती है। दरअसल, उसका पैर लॉरी से सीधा जमीन पर आ जाता है। वीडियो को patiale_wale_chacha_ji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited