Video: 'पतली कमरिया' गाने पर गाड़ी पर उछल-उछलकर कर रही थी डांस, गिरी धड़ाम और टूट गई कमर!

Viral Video: कुछ लोग वायरल होने के चक्कर में डिफरेंट और अजीबोगरीब डांस करने लगते हैं। इससे वह मजाक का पात्र भी बन जाते हैं। एक लड़की लॉरी पर खड़ी होकर ‘पतली कमरिया’ गाने पर डांस कर रही होती है। वह ऐसा उछल-उछलकर नाचती है कि अपना बैलेंस बिगाड़ बैठती है।

लड़की का डांंस (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फनी वीडियो
  • उछल-उछलकर डांस कर रही होती है लड़की
  • डांस के चक्कर में तुड़वा बैठती है अपनी कमर

Viral Video: पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर 'पतली कमरिया' गाना काफी ज्यादा चल रहा है। इस गाने पर लड़कियां लगातार रील्स बना रही हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं। नॉर्मल डांस तक तो ठीक था, लेकिन कुछ लोग वायरल होने के चक्कर में डिफरेंट और अजीबोगरीब डांस करने लगते हैं। इससे वह मजाक का पात्र भी बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एक लड़की से जुड़ा है।

कमर तुड़वा बैठी लड़की

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की लॉरी पर खड़ी होकर ‘पतली कमरिया’ वाले गाने पर डांस करने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वह ऐसा उछल-उछलकर नाचती है कि अपना बैलेंस बिगाड़ बैठती है। इसके बाद लड़की सीधा लॉरी से नीचे चली जाती है। वह जिस तरह नीचे गिरती है, वहां मौजूद लोग जमकर ठहाके लगाने लगते हैं। इस तरह लड़की मजाक का पात्र बन जाती है। इस वीडियो को देखकर आपके लिए भी अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाएगा। देखें वीडियो-

End of Article
आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें

Follow Us:
End Of Feed