Video: लड़की को भूख लगी तो खाने लगी साबुन और हैंड वॉश, जब असलियत सामने आई तो लोगों के उड़ गए होश
Viral Video: एक लड़की ने अपने हाथ में साबुन पकड़ा हुआ है। वह दावा करती है कि उसे साबुन खाना पसंद है। वह साबुन अपने दांत से काटती भी दिख रही है। इस वीडियो को देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है।

साबुन खाने का वीडियो (इंस्टाग्राम)
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है। बहुत सारे लोगों को साबुन की महक पसंद होती है, लेकिन शायद ही कोई साबुन खाना पसंद करता है। इस बीच सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो में एक लड़की साबुन खाते नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है। वीडियो में लड़की साबुन के साथ-साथ हैंडवॉश को खाने की भी लालसा जाहिर कर रही है।
वीडियो देखकर नहीं होगा आपको यकीन
वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर व्यूज बटोरे हैं। आप देखेंगे कि एक लड़की ने अपने हाथ में साबुन पकड़ा हुआ है। वह दावा करती है कि उसे साबुन खाना पसंद है। वह साबुन अपने दांत से काटती भी दिख रही है। यह देखकर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। हालांकि, वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है। वीडियो की असलियत सामने आने के बाद लोगों का माथा खराब हो रहा है। दरअसल, यह साबुन नहीं बल्कि कुछ और था। देखें वीडियो-
आप देखेंगे कि लड़की साबुन और डेटॉल अपने हाथ में लेकर आती है। इसके बाद वह कैमरे में कहती है कि उसे साबुन खाना पसंद है। इसके बाद वह साबुन खाने लगती है। यह लोगों को बहुत अजीब हरकत लगती है। हालांकि, थोड़ी देर में लड़की ही इसकी सच्चाई बताती है। लड़की बताती है कि वह जो साबुन खा रही थी। असल में वह साबुन नहीं बल्कि चॉकलेट है। कुछ लोगों को यह वीडियो पसंद नहीं आया। वहीं कुछ लोग इसे फनी वीडियो की तरह देख रहे हैं। वीडियो को 21b_kolkata नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

chatGPT ने 2 लाख रुपये से अधिक का ट्रैवल रिफंड दिलाया ? वायरल दावे पर यूजर्स ने शख्स से मांगा सबूत, देखें पोस्ट

हैदराबाद में छाया दुबई का ये डिश, ट्रेंडिंग करक चाय-टोस्ट देख यूजर्स बोले - ये तो बचपन में फेवरेट था हमारा

इन दोनों बच्चियों ने गाया इतना सुरीला गाना, सुनकर मंत्रमुग्ध हुए इंटरनेट यूजर्स, कहा - आवाज में एक अलग ही सुरूर है

'स्पा, जिम, ड्राइवर और भी बहुत कुछ....'बेंगलुरु के कर्मचारी ने Google में काम करने के गिनाए फायदे, वायरल हुआ VIDEO

Sher Ka Video: उफ्फ ये गर्मी ! धूप ने किया बेहाल तो स्विमिंग पूल तक आ गए शेर, रिसॉर्ट आकर इस तरह बुझाई प्यास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited