ये लड़का है या 'गुलाटी मशीन'? फुर्ती के साथ 45 बार दिखा गया यह कमाल, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Gulati Boy Viral Video: माइक्रो ब्लॉगिंग मंच पर देखते ही देखते इस लड़के से जुड़ा यह वीडियो वायरल होने लगा, जिसे लोग (@DHARM_KUM के अकाउंट से) स्तब्ध कर देने वाला टैलेंट करार देने लगे।

gulati viral video

वायरल वीडियो में जो समुद्र का किनारा नजर आया, वह मुंबई या उसके आसपास का लगता है। (सोर्सः @MahantYogiG)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Gulati Boy Viral Video: गुलाटी मारना भी एक किस्म का देसी स्टंट है, जो हर किसी के बस की बात नहीं है। पर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसमें एक लड़के ने एक के बाद एक करीब 45 गुलाटियां मार कर दिखाईं। वायरल हुए वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

38 सेकेंड के इस वीडियो को @MahantYogiG नाम के टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन देते हुए लिखआ गया है कि यह अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय प्रतिभा है। क्लिप में लड़का समुद्र तट के किनारे से तेजी में एंट्री करता है और फिर एक के बाद एक फुर्ती के साथ गुलाटियां मारने लगता है। समुद्र किनारे दीवार के छोर के पास से वह अपने करतब की शुरुआत करता है, जबकि इसकी समाप्ति समुद्र के हल्के-फुल्के जल वाले हिस्से के आस-पास होती है।

अपने इस करतब के दौरान वह लगभग 45 बार गुलाटी मारता है। शुरुआत में गुलाटी मारने की रफ्तार काफी तेज होती है, जबकि 30वीं गुलाटी के बाद यह थोड़ी सी धीमी हो जाती और फिर 45वीं पर वह अपने इस स्टंट को पूरा करता है। देखिए, उसने इस करतब को कैसे अंजाम दियाः

माइक्रो ब्लॉगिंग मंच पर देखते ही देखते इस लड़के से जुड़ा यह वीडियो वायरल होने लगा, जिसे लोग (@DHARM_KUM के अकाउंट से) स्तब्ध कर देने वाला टैलेंट करार देने लगे। @Janani802 ने लिखा, "मैं तो देखकर ही थक गया, पर इनके पास अभी भी एनर्जी बची हुई है।" @RPGupta81552427 के हैंडल से कहा गया- सरकार को 26 जनवरी को इस बच्चे की कला की सराहना करनी चाहिए।

आगे @MaqboolOwais के हैंडल से कहा गया कि यह बेहद कमाल का करतब है। इस काम के लिए ढेर सारी मेहनत, ताकत, बैलेंस और फोकस की जरूरत होती है। @Shantiswaroops9 ने कहा- यह सुपर से भी ऊपर। @Night_Owl_38 की ओर से बताया गया, "यह दृश्य वर्सोवा बीच का है और इस लड़के का नाम विजय है। प्यार से लोग उसे टाइगर बुलाते हैं। वह 2015 से इस तरह के करतब की प्रैक्टिस कर रहा है।" हालांकि, इस बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं का जा सकी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited