सिर्फ वीकेंड पर शराब पीने वालों का लीवर इतना सड़ने लगता है ? Viral Photo देख आंखें फटी रह जाएंगी

Viral Photo: डॉ. फिलिप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नमस्ते। मैं बस एक 32 वर्षीय व्यक्ति के लीवर के अंदर का हिस्सा दिखाना चाहता था, जो केवल वीकेंड में शराब पीता है।' सोशल मीडिया पर डॉक्‍टर ने फोटोज भी शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं।

क्षतिग्रस्‍त हो चुका लीवर।

Viral Photo: डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। इन्‍होंने हाल ही में अपनी एक रिसर्च से सोशल मीडिया यूजर्स को हैरत में डाल दिया है। इस रिसर्च ने शराब के सेवन के जोखिमों की चर्चा को जन्‍म दिया, भले ही वह कम से कम मात्रा में ही क्यों न हो। 32 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी के लीवर को दर्शाने वाली तस्वीरों ने शराब पीने के दीर्घकालिक प्रभावों के बारे में चिंता पैदा कर दी, खासकर उन लोगों में जो कभी-कभार ही शराब पीते हैं। डॉ. फिलिप ने दो तस्वीरें शेयर कीं , जिसमें से एक ऐसे व्यक्ति का लीवर था जो सप्ताह में सिर्फ़ एक बार शराब पीता है और दूसरी फोटो में उसकी पत्नी का स्वस्थ लीवर दिखाया गया है। जिसने पति की जान बचाने के लिए अपने लीवर का एक हिस्सा दान कर दिया। वीकेंड में शराब पीने वाले इस व्यक्ति का लीवर बहुत ज़्यादा सड़ चुका था। उस व्यक्ति का लीवर पहले स्वस्थ था बाद में ये काला पड़ गया था और सड़ चुका गया था, जबकि उसकी पत्नी का लीवर गुलाबी और स्वस्थ दिखाई दे रहा था।

'वीकेंड में एक बार शराब पीना भी खतरनाक'

डॉ. फिलिप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नमस्ते। मैं बस एक 32 वर्षीय व्यक्ति के लीवर के अंदर का हिस्सा दिखाना चाहता था, जो केवल वीकेंड में शराब पीता है और उसकी पत्नी का स्वस्थ डोनर लीवर जो उसे मिला है वह उसे अपनी छोटी बेटी को बड़ा होते देखने के लिए जीवित रहने में मदद करेगा।' ये पोस्‍ट उस वक्‍त वायरल हो गई जब इसे पढ़ने के बाद यूजर्स के बीच चर्चा शुरू हो गई। दरसअल, दोनों लीवर में अंतर देखने के बाद डॉक्‍टर भी चौंक गए। इसके बाद डॉ. फिलिप ने अपने फॉलोवर्स को शराब के सेवन के संभावित खतरों के बारे में चेतावनी दी, भले ही वो कम मात्रा में क्‍यों न हो। उन्‍होंने कहा कि, वीकेंड में एक बार शराब पीने से भी लीवर के स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

कैंसर को जन्‍म दे सकती है शराब

कई लोगों की अवधारणा होती है कि, महीने में एक बार या सिर्फ वीकेंड पर शराब पीना खतरनाक नहीं होता है। जबकि, जानकार कहते हैं कि, शराब का कभी-कभार सेवन भी लीवर के स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो, जब लीवर द्वारा शराब को पचाया किया जाता है तो यह कैंसर पैदा करने वाले उप-उत्पादों का उत्पादन कर सकता है जो समय के साथ लीवर के ऊतकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

End Of Feed