Video: IndiGo प्लेन का AC हुआ खराब तो एयर होस्टेस ने पसीना पोंछने के लिए यात्रियों को थमा दिया टिश्यू पेपर

Viral Video: 5 अगस्त को चंडीगढ़ से जयपुर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6E-7261 की एसी खराब थी। इस दौरान यात्रियों को बिना एसी के ही सफर करना पड़ा। इससे गर्मी के कारण यात्रियों का बुरा हाल हो गया।

इंडिगो एयरलाइंस (ट्विटर)

Viral Video: गर्मी में बिना कूलर, पंखे और एसी के रहना काफी मुश्किल हो जाता है। ऊपर से आप प्लेन का सफर कर रहे हों और उसका एसी काम न कर रहा हो, तो हालत खराब होनी लाजमी है। कुछ यही हुआ 5 अगस्त को चंडीगढ़ से जयपुर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6E-7261 में। इस फ्लाइट का एसी खराब होने से यात्रियों की गर्मी के मारे हालत खराब हो गई। इस दौरान उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

एयर होस्टेस ने यात्रियों को बांटे टिश्यू पेपर

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जब यात्री पसीने से तर-बतर हो गए तो प्लेन की एयर होस्टेस ने यात्रियों को पसीना पोछने के लिए टिशू पेपर थमा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वह 5 अगस्त को चंडीगढ़ से जयपुर जा रही फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान प्लेन में AC नहीं चला। इससे यात्रियों की गर्मी के मारे हालत खराब हो गई। देखें वीडियो-

End Of Feed