Video: जंगल में बर्थडे मनाने पहुंचा था युवक, अचानक आया बंदर और केक लेकर हो गया रफूचक्कर
Monkey Viral Video: शख्स जंगल में अपना बर्थडे मनाने पहुंचा होता है। वह जैसे ही केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने लगता है और उसके साथी ताली बजाने लगते हैं। वैसे ही बंदर जल्दी से केक उठाता है और वहां से रफूचक्कर हो जाता है।
बंदर का फनी वीडियो (ट्विटर)
- जंगल में बर्थडे मना रहा था युवक
- अपने साथियों के साथ मना रहा था बर्थडे
- बंदर आता है केक लेकर चला जाता है
Monkey
शख्स को मिला मजेदार सरप्राइज
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पानी के बीच पड़े पत्थरों पर रखकर केक काटने लगता है। तभी न जाने कहां से वहां एक बंदर पहुंच आता है। इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। आप देख सकते हैं कि जैसे ही शख्स केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने लगता है और उसके साथी ताली बजाने लगते हैं। वैसे ही बंदर जल्दी से केक उठाता है और उसे लेकर रफूचक्कर हो जाता है। बंदर केक को लेकर पेड़ पर चला जाता है। देखें वीडियो-
वीडियो को @Wtfmomentes नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। आप देख सकते हैं कि शख्स जंगल में केक काटने पर काफी खुश नजर आ रहा था। वह केक को काटने के बाद अपने साथी को खिलाने लगता है। तभी बंदर तेजी से केक उठाकर पेड़ पर ऊंचाई में चढ़ जाता है। इस वीडियो को देखकर लोग युवक के जमकर मजे ले रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा, 'सरप्राइज'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited