Video: एक-दो नहीं गले में दर्जनों जहरीले सांप लटकाकर बीच बाजार पहुंच गया युवक, देखें फिर क्या हुआ

Snake Video: देखा जा सकता है कि एक युवक दर्जनों सांपों को अपनी गर्दन में लपेटकर बीच-बाजार निकल जाता है। शख्स बहुत ही बेतरतीब तरीके से जहरीले सांपों को अपनी गर्दन में लटकाया होता है। जो सांप नीचे गिर जाता है। वहां मौजूद लोग उसे उठाकर वापस शख्स के गले में लपेट देते हैं।

सांप का वीडियो (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • वीडियो देखकर कांप जाएगी आत्मा
  • जहरीले सांपों के साथ कर रहा था खिलवाड़
  • बीच बाजार गर्दन में सांप लपेट निकल पड़ा

Snake Video: सांप इस धरती पर पाए जाने वाले जहरीले जीवों में से एक होते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं, जो टीवी में सांप को देखकर डरने लगते हैं। सोचिए अगर सांप आपके सामने आ जाए, तो क्या होगा? अगर कभी किसी के घर में सांप निकल आता है तो लोगों की हालत खराब हो जाती है। बच्चे तो बच्चे, बड़े-बुजुर्गों की सांप को देखकर चीख निकल जाती है। इसके विपरीत धरती पर कुछ ऐसे सूरमा लोग होते हैं, जिन्हें सांप से बिल्कुल डर ही नहीं लगता। वह सांप को खिलौना समझकर उनके साथ खिलवाड़ करते रहते हैं।

वीडियो देखकर कांप जाएंगे

इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी चीख निकल जाएगी। वीडियो एक भरे बाजार का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दर्जनों सांपों को अपनी गर्दन में लपेटकर बीच-बाजार निकल जाता है। इसके बाद वहां मौजूद लोगों की ऐसी हालत होती है, जो किसी ने सोचा नहीं होगा। आप देख सकते हैं कि शख्स ने बहुत ही बेतरतीब तरीके से कई जहरीले सांपों को अपनी गर्दन में लटकाया हुआ है। देखें वीडियो-

End Of Feed