अजब लोग हैं दुनिया में! मेट्रो में साइकिल लेकर चढ़ गया युवक, जानिए क्या आप ले जा सकते हैं साइकिल

Bicycle in Metro: मुंबई मेट्रो में लोग अपनी साइकिल ले जा सकते हैं, वह भी बिना खर्च के। मुंबई मेट्रो के हर कोच में साइकिल के लिए पार्किंग स्लॉट दिया गया है। जिससे साइकिल को वहां पर पार्क किया जा सके। हालांकि, एक वक्त पर केवल एक ही साइकिल पार्क की जा सकती है।

मेट्रो में साइकिल (इंस्टाग्राम)

Bicycle in Metro: मेट्रो में आजकल लोग तरह-तरह की हरकतें करते देखे जाते हैं। कभी आपको मेट्रो में डांस का का वीडियो देखने को मिल जाता है तो कभी ऊट-पटांग हरकतें करते लोग मिल जाते हैं। पिछले दिनों मेट्रो में कपल्स द्वारा अश्लील हरकतें करने के कई सारे वीडियो वायरल हुए थे। इस बीच एक वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस वीडियो में एक युवक मेट्रो में साइकिल लेकर सफर करते नजर आ रहा है। वीडियो देखकर कई लोग भड़क भी गए हैं।

मुंबई मेट्रो में साइकिल लेकर चढ़ा युवक

वीडियो को theharshitanurag नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से हर्षित अनुराग नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा युवक हर्षित ही है। वीडियो शेयर करते हुए हर्षित ने कैप्शन में लिखा, 'मुंबई की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर साइकिल चलाना तथा इसे मेट्रो में लेकर जाना एक रोमांचक अनुभव रहा।' इसके अलावा उसने लिखा, 'शहर के ट्रैफिक को नेविगेट करना तथा अपनी साइकिल के साथ मेट्रो में बिना किसी रोक-टोक के पहुंचना एक साहसिक काम है। आपको शहर के लोकल कल्चर, अलग-अलग जगहों का पता लगाने और जीवंत वातावरण का लुत्फ उठाने का अवसर मिलता है।' देखें वीडियो-

बता दें कि मुंबई मेट्रो में लोग अपनी साइकिल ले जा सकते हैं, वह भी बिना खर्च के। मुंबई मेट्रो के हर कोच में साइकिल के लिए पार्किंग स्लॉट दिया गया है। जिससे साइकिल को वहां पर पार्क किया जा सके। हालांकि, एक वक्त पर केवल एक ही साइकिल पार्क की जा सकती है। मुंबई मेट्रो में यह सुविधा सिर्फ येलो लाइन 2A और रेड लाइन 7 पर ही उपलब्ध है।

End Of Feed