Mirzapur के SP का VIDEO आया सामने, 'कभी अलविदा ना कहना' गाने पर बनाया जानदार Reels
Mirzapur SP Reels: वीडियो में आप देख सकते हैं कि मिर्जापुर के SP 'कभी अलविदा ना कहना...' गाने पर चहलकदमी कर रहे हैं। संतोष कुमार मिश्र वही अधिकारी हैं, जो US में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी कर रहे थे। वहां पर वह 50 लाख के सालाना पैकेज पर थे। हालांकि, देशसेवा के लिए उन्होंने 50 लाख की नौकरी छोड़ दी थी
मिर्जापुर एसपी का वीडियो (ट्विटर)
- मिर्जापुर के एसपी ने शेयर किया वीडियो
- कभी अलविदा ना कहना गाने पर दिखाया टशन
- 50 लाख की नौकरी छोड़ आ गए थे वापस
Mirzapur SP Reels: क्या आम आदमी, क्या ऑफिसर.. हर किसी को Reels बनाने का शौक होता है। इन दिनों पुलिसकर्मियों पर भी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने का चस्का बढ़ा है। आपने कई आईएएस-आईपीएस ऑफिसर के साथ महिला और पुलिस कॉन्स्टेबल का रील्स वीडियो देखा होगा। इसी क्रम में मिर्जापुर के SP और तेजतर्रार तथा हैंडसम IPS अफसर का रील्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सिविलि ड्रेस में अपने आवास पर 'कभी अलविदा ना कहना...' गाने पर रील्स बनाते दिखाई दे रहे हैं।
मिर्जापुर के एसपी का वीडियो हुआ वायरल
संबंधित खबरें
मिर्जापुर के SP IPS संतोष मिश्र ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मिर्जापुर के SP 'कभी अलविदा ना कहना...' गाने पर चहलकदमी कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट @IPS_SantoshM से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'Strolling in natural greenery,प्राकृतिक हरियाली.. At S.P Residence ,Mirzapur' आपको वीडियो के बैकग्राउंड में 'कभी अलविदा न कहना' गाना बजता सुनाई दे रहा होगा। देखें वीडियो-
वीडियो में आप 2012 बैच के IPS अफसर संतोष मिश्र को टशन के साथ चलते देख सकते हैं। IPS अफसर के रील पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बहुत सारे लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि संतोष कुमार मिश्र वही अधिकारी हैं, जो US में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी कर रहे थे। वहां पर वह 50 लाख के सालाना पैकेज पर थे। हालांकि, देशसेवा के लिए उन्होंने 50 लाख की नौकरी छोड़ दी थी और साल 2011 में वतन वापस आ गए थे। इसके बाद एक साल तैयारी करके वह साल 2012 में IPS अधिकारी बन गए। उनकी पहली पोस्टिंग अमरोहा में हुई थी। मिर्जापुर से पहले वह गोंडा के एसपी थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited