Video: बार-बार सांप को लात दिखा रहा था नटखट बंदर, देखिए फिर जहरीले जीव ने क्या कर डाला

Snake and Monkey Video: बंदर बार-बार सांप को अपना लात दिखाता रहता है। इससे सांप गुस्से में आ जाता है। इसके बाद वह बंदर पर जोरदार हमला करता है। दूसरी तरफ बंदर भागता नहीं है और उसे परेशान करता रहता है।

सांप और बंदर की लड़ाई (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • बंदर और सांप का वीडियो वायरल
  • किंग कोबरा को परेशान करता दिखा बंदर
  • बंदर से हारकर निकल जाता है कोबरा

Snake and Monkey Video: बंदर बहुत ही ज्यादा नटखट होते हैं। उन्हें नकलची भी कहा जाता है। वह किसी भी जानवर से डरते नहीं हैं और उपद्रव करने से बाज नहीं आते। इस बीच एक बंदर का सामना जहरीले सांप से हो जाता है। इसके बाद नटखट बंदर बार-बार उसे अपना लात दिखाने लगता है। फिर गुस्से में सांप जो करता है, उसे देखकर आपकी हालत खराब हो जाएगी। वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन एक बार फिर से वायरल हो रहा है।

नटखट बंदर और सांप की लड़ाई

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि बंदर और सांप का सामना एक जंगल में हो जाता है। इसके बाद बंदर सांप के साथ छेड़खानी करने लगता है। बंदर बार-बार सांप को अपना लात दिखाता रहता है। इससे सांप गुस्से में आ जाता है। इसके बाद वह बंदर पर जोरदार हमला करता है। हालांकि, बंदर इतना नटखट होता है कि हर बार सांप के हमले से बच जाता है। देखें वीडियो-

End Of Feed