Video: बारात में नहीं नाच रहा था कोई, तभी बगल से गुजर रही स्कूल बस में बैठे बच्चों ने लूट ली महफिल

Children Dance Video: आप देख सकते हैं कि बारात के साथ चल रही महिलाएं और लड़कियां डांस करने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं। इसी बीच उस सड़क से एक स्कूल बस गुजरती है। बस में बैठे बच्चे डीजे पर बज रहे 'पतली कमरिया' गाने पर ​​जमकर नाचने लगते हैं।

मुख्य बातें
  • बारात में नहीं नाच रहे थे लोग
  • बगल से गुजरी स्कूल बस
  • बस में बैठे बच्चों ने मचाया धमाल

Children Dance Video: भारत में शादियां बिना डांस के पूरी नहीं होती हैं। अगर कोई बारात जा रही होती है तो न सिर्फ बाराती, बल्कि अगल-बगल खड़े लोग भी झूमने लगते हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी बांछें खिल जाएंगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी सड़क पर एक बारात जा रही है। इस बारात में कई महिलाएं और लड़कियां शामिल हैं। आप देख सकते हैं कि बारात में चल रहा डीजे जमकर बज रहा है और डीजे पर भोजपुरी गाना बज रहा है।

गाना बजते ही बच्चों ने मचाया धमाल

बारात के साथ भले ही डीजे चल रहा है और जमकर गाना बज रहा है, लेकिन बारात ठंडी नजर आ रही है। आप देख सकते हैं कि बारात के साथ चल रही महिलाएं और लड़कियां डांस करने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं। इसी बीच उस सड़क से एक स्कूल बस गुजरती है। इस स्कूल बस में छोटे-छोटे बच्चे बैठे हैं। जैसे ही स्कूल बस डीजे के पास पहुंचती है। बस में बैठे बच्चे कहर ढा देते हैं। वह डीजे पर बज रहे 'पतली कमरिया' गाने पर जमकर नाचने लगते हैं। यहां तक कि बारात के साथ चल रहा कैमरामैन भी बच्चों को डांस करता देख उनके वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited