Viral Video: कच्चा बादाम के बाद मार्केट में आया ये शख्स, भेलपुरी बेचने का ऐसा स्टाइल कभी देखा नहीं होगा

Man Sells Bhelpuri in Unique Style: सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको कच्चा बादाम वाले शख्स की याद आ जाएगी। इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है।

अनोखे स्टाइल में भेलपुरी बेचने का वीडियो वायरल (Image Credit : patel__ji_20/Instagram)

मुख्य बातें
  • कच्चा बादाम के बाद मार्केट में आया ये शख्स
  • भेलपुरी बेचने का स्टाइल बेहद कमाल
  • स्टाइल देखते ही फिदा हो जाएंगे आप

Man Sells Bhelpuri Like Kacha Badam Style: साल-दो साल पहले इंटरनेट पर एक शख्स वायरल (Viral Video) हुआ था, जो कच्चा बादाम गाना गाकर अपना सामान बेचा करता था। उसके बाद कच्चा बादाम (Kacha Badam Song) गाना में मार्केट में आया और लोगों को काफी पसंद भी आया। इस पर काफी सेलिब्रिटियों रील्स भी बनाया था। इसके बाद कच्चा बादाम गाने वाला यह शख्स काफी वायरल हुआ। लेकिन अब मार्केट कुछ नया आ गया है, जिसे देखने के बाद आपको कच्चा बादाम वाले भाई साहब की याद जरूर आ जाएगी।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक शख्स भेलपुरी सेवपुरी बेचता हुआ नजर आ रहा है, जिसके बेचने का स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सामान बेच रहा यह शख्स बच्चे की रोने की आवाज निकालकर सामान बेच रहा है, जो काफी मजेदार भी लग रहा है। ऐसे में कई यूजर्स इस पर रियक्ट भी कर रहे हैं और उसकी तुलना कच्चा बादाम वाले शख्स से भी कर रहे हैं। वीडियो में आप साफतौर पर देख पाएंगे कि शख्स अपने मुंह से किस प्रकार आवाज निकाल रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed