Viral Video: बुढ़ापे में 'चच्चा' ने दिखाया जवानी वाला जोश, स्टाइल देखकर चकरा जाएगा दिमाग

बुढ़ापे में एक शख्स बाइक से स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें वह पिढली सीट पर बैठा है और हैंडल छोड़ गाड़ी चला रहा है। इतना ही नहीं, वह पिछली सीट पर बैठकर सिगरेट भी जला रहा है और पी

Viral_Video (16)Viral_Video (16)Viral_Video (16)

बाइक से स्टंट करते 'चच्चा' (Photo Credit - Instagram)

मुख्य बातें
  • शख्स ने बाइक से किया स्टंट
  • पिछली सीट पर बैठ जलाई सिगरेट
  • स्टाइल देख चकरा जाएगा दिमाग

Man While Stunting with Bike Viral Video: बाइक चलाने का शौक करीब-करीब सभी को होता है लेकिन कुछ लोगों के लिए बाइक चलाना एक पैशन की तरह होता है, जो अपनी कलाकारी से लोगों को मोहित कर देते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एक अधेड़ उम्र के शख्स ने। 'चच्चा' का ये वीडियो (Viral Video) जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख आपका भी दिमाग चकरा जाएगा।

संबंधित खबरें

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Social Media Viral Video) जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी बाइक के साथ स्टंट करता हुआ एक शख्स नजर आ रहा है। इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि किस प्रकार से वह बाइक की हैंडल छोड़ पिछली सीट पर बैठकर ड्राइव कर रहा है। इतना ही नहीं, वह बाइक की पिछली सीट पर बैठकर सिगरेट भी पी रहा है। 'चच्चा' का ये स्टाइल देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह बुढ़ापे में नहीं बल्कि अपनी जवानी में हो। इस वीडियो में आप उनकी जवानी वाले जोश को साफतौर पर देख सकेंगे, जो बेहद कूल है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed