शौक चढ़ा तो बाइक ही दौड़ाने लगीं आंटी, मगर रोंगटे खड़े कर देगा आगे का नजारा, देखिए VIDEO

Viral Accident Video: आंटी के बाइक एक्सीडेंट से जुड़ा ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। वायरल वीडियो में ऐसा कुछ नजर आता है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Viral Video TodayViral Video TodayViral Video Today

बाइक एक्सीडेंट देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। (Photo/Instagram)

Viral Accident Video: सोशल मीडिया की अजब-दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हंसी रोकना मुश्किल होता है। मगर कई बार नजारे होश उड़ा जाते हैं। देखकर यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी हो सकता है। यकीन नहीं होगा मगर अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा। वायरल वीडियो एक आंटी से जुड़ा है जिन्हें बाइक चलाने का शौक चढ़ा है। मगर अपने इस शौक की वजह से आंटी के साथ जो कुछ हुआ देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

आंटी का हुआ एक्सीडेंट

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे आंटी सड़क पर बाइक चलाने की कोशिश कर रही हैं। सड़क के दोनों तरफ कोई वाहन भी नजर नहीं आता। आंटी अब उन्हें संभाल रहे शख्स से छोड़ने के लिए कहती हैं। फ्रेम में अब जो कुछ नजर आएगा किसी के भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है। इसमें देखेंगे कि आंटी बाइक सीधे रोड पर ले पहुंचीं और इसे टर्न करने लगी। मगर यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।

इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो

आखिर में देखेंगे आंटी ने जैसे ही बाइक घुमाई तुरंत तेज रफ्तार से वाहन उनके करीब आ पहुंचा। शख्स अपनी स्कूटी को कंट्रोल नहीं कर पाया। इधर आंटी भी खुद वाहन नहीं संभाल पाती और दोनों का तगड़ा एक्सीडेंट हो गया। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है। मालूम हो कि हैरान करने वाला वीडियो एक्स The Ghost Camera नाम के हैंडल से भी शेयर हुआ है।

End Of Feed