Viral Video: MCD वाला बना सांड, उछाल दी बीच रास्ते पर खड़ी कार, आसपास वालों ​की हो गई हवा टाइट

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो एक सांड बीच रास्ते में ही एक कार पर हमला कर देता है, जिसे देखने के बाद आपकी हवा टाइट हो जाएगी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आप भी देखें ये वीडियो...

कार पर हमला करते हुए सांड का वीडियो वायरल (फोटो साभारः इंस्टाग्राम 'crazy_vishal_8182')

मुख्य बातें
  • सांड ने किया कार पर हमला
  • बीच रास्ते पर कार की बजा दी बैंड
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Bull Attacked The Car Viral Video: इंस्टाग्राम पर हर रोज काफी वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद रूह तक कांप उठती है। कुछ ऐसा ही ये वीडियो है, जिसे देखने के बाद आपका रियक्शन भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। यह वीडियो (Trending Video)एक सांड और कार का है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक सांड की कहानी है, जो अपने आप को ही MCD का कर्मचारी समझ बैठा और बीच रास्ते पर कार की कुछ खातिरदारी की, जैसे MCD वाले रास्ते पर पड़े सामान को हटाते हैं। दरअसल, रास्ते में ही सांड ने कार पर हमला कर दिया और उठा-उठा कर पटकने लगा, जैसे कोई पहलवान दूसरे पहलवान को पटक रहा हो। ऐसे में सांड ने कार को करीब 2-3 फीट तक उठा दिया। ये वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। कम से कम दो-चार बार तो आप इसे जरूर देखेंगे।

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed