Viral Video: सेल्समैन और लड़की में हो गई लड़ाई, फिर चला ऐसा पंच, देख हो जाएंगे दंग

ट्वीटर पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सेल्समैन और लड़की के बीच लात-घूसों की बारिश होती नजर आ रही है। ये वीडियो इतना मजेदार है कि आप जितनी बार इसे देखेंगे, इसमें आपको कुछ नया देखने को मिलेगा।

सेल्समैन और लड़की के बीच लात-घूसों का वीडियो वायरल (Photo Credit - Twitter)

मुख्य बातें
  • सेल्समैन और लड़की की लड़ाई
  • काफी देर तक चला मुक्केबाजी का शो
  • पंच देख हो जाएंगे दंग

Salesman and Girls Fight Viral Video: स्मार्टफोन का जमाना है और लगभग हम सभी के पास स्मार्टफोन है भी। ऐसे में जब कभी हम बाहर जाते हैं और कुछ छोटी-मोटी घटनाएं सामने घटित होती हैं तो हम उसे झट से अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। इस वीडियो (Viral Video) की कहानी भी कुछ इसी प्रकार है, जिसमें आप एक ऐसी क्लिप (Trending Video) देखेंगे, जो हंसने वाली तो नहीं है लेकिन आप बिना हंसे रह भी नहीं पाएंगे।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक लड़की और सेल्समैन को दिखाया गया है, जिसमें दोनों की फाइट का वीडियो देखा जा सकता है। वीडियो क्लिप में सेल्समैन और लड़की के बीच लात-घूसों की बारिश होती नजर आ रही है। हालांकि, पूरा मामला क्या है, इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है लेकिन इस मजेदार वीडियो में पहले तो लड़की और सेल्समैन के बीच ट्रे से लड़ाई होती है, फिर अचानक ही सेल्समैन लड़की को एक घूसा मार देता है। तब तक एक और सेल्समैन आ जाता है और फिर लड़की उसको एक चाटा मारती है, फिर वह भी लड़की को एक घूसा रख देता है। इसके बाद लड़की जमीन पर धड़ाम से गिर जाती है। इसके बाद क्या था, लात-घूसों की बारिश होनी शुरू हो जाती है। मारपीट का ये जबरदस्त वीडियो (Funny Video) देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed