Viral Video: बॉडीबिल्डिंग के बीच बजा 'चोली के पीछे', फिर ये क्या करने लगा फिटनेस कोच

Viral Video: फिटनेस कोच का वीडियो सोशल मीडिया में हर तरफ छाया हुआ है। इसमें वो 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर परफॉर्म करता हुआ नजर आता है।

'चोली के पीछे' गाने पर डांस करते हुए फिटनेस कोच का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • वायरल हुआ फिटनेस कोच का वीडियो
  • चोली के पीछे गाने पर दिखाए जबरदस्त मूव
  • लाखों बार देखा गया मजेदार वीडियो

Viral Video: हिंदी सिनेमा में ऐसे सैकड़ों गाने हैं, जिन्हें कोई सुन ले तो खुद को डांस करने नहीं रोक पाता। फिर चाहे वो शख्स कितना भी जरूरी काम ही क्यों ना कर रहा हो। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है, जहां एक फिटनेस कोच बॉलीवुड फिल्म का गाना बजने के बाद खुद को डांस करने से नहीं रोक पाया। हैरान हो जाएंगे ऐसा तब हुआ जब शख्स स्टेज पर किसी कॉम्पिटिशन में परफॉर्म कर रहा था। वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है और करीब दो लाख यूजर्स ने इसे लाइक किया है। दरअसल वायरल वीडियो एक फिटनेस कोच से जुड़ा है, जो स्टेज पर बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेने पहुंचा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटिशन में बजा 'चोली के पीछे' गानावीडियो को शुरुआत से देखेंगे कि फिटनेस कोच स्टेज पर अपनी जबरदस्त बॉडी दिखा रहा है। फ्रेम में सबकुछ बहुत अच्छा नजर आता है। इसमें फिटनेस कोच अपनी बॉडी दिखाता इधर सामने बैठी भीड़ तालियां पीटती है। मगर तभी ऐसा कुछ नजर आया कि सबकुछ बदल गया। दरअसल स्टेज पर अचानक हिंदी सिनेमा का सुपरहिट 'सॉन्ग चोली के पीछे क्या है' प्ले हो गया। अब फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर बार-बार देखने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल गाना बजने के बाद बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटिशन में फिटनेस कोच ने इसे ही अपने मूव्स का पार्ट बना लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed