देश के पहले PM नेहरू के जमाने के महाकुम्भ का Video हुआ वायरल, राष्ट्रपति ने भी लगाई थी संगम में डुबकी
1954 Maha Kumbh Video: जाद भारत में पहले महाकुंभ मेले का आयोजन साल 1954 में प्रयागराज में किया गया था। इस महाकुंभ मेले में देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भी पहुंचे थे और उन्होंने पवित्र संगम में डुबकी लगाई थी।
पहले महाकुंभ का वीडियो (इंस्टाग्राम)
1954 Maha Kumbh Video: यूपी के प्रयागराज में अगले साल यानि 2025 में एक दिव्य और भव्य महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। दुनिया के इस सबसे बड़े मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसमें न सिर्फ भारत से बल्कि दुनियाभर के लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अगले साल होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों पर अपनी नजर बनाए रखे हैं।
देश के राष्ट्रपति ने किया था संगम स्नान
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो आजाद भारत में आयोजित पहले महाकुंभ का बताया जा रहा है। बता दें कि आजाद भारत में पहले महाकुंभ मेले का आयोजन साल 1954 में प्रयागराज में किया गया था। इस महाकुंभ मेले में देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भी पहुंचे थे और उन्होंने पवित्र संगम में डुबकी लगाई थी। साल 1954 में हुए इस महाकुंभ मेले का निरीक्षण खुद देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया था। देखें वीडियो-
वायरल वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि देश के पहले राष्ट्रपति नौका की सवारी कर रहे हैं। इसके अलावा आपको वीडियो में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू भी नजर आ जाएंगे। नेहरू खुद सड़कों पर घूमकर मेले का निरीक्षण कर रहे थे। वहीं राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद संगम में डुबकी लगाने के लिए किले में रुके थे। उन्होंने किले की छत से कुंभ मेला देखा था। इसके बाद से उस स्थान को प्रेसीडेंट्स व्यू के तौर पर जाना जाने लगा है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
Saand Ki Ladai: ATM के बाहर दो सांडों के बीच खतरनाक लड़ाई, लड़ने का अंदाज देख आपके तोते उड़ जाएंगे
Eye Illusion: सिकंदर के चाचा भी हार मान जाते आज, कोई धुरंधर ही 67 नंबर ढूंढ पाएगा
Video: मां के सामने 'शाहरुख खान' बनना पड़ा भारी, चप्पल मारकर निकाल दी सारी हीरोपंती, देखकर छूट जाएगी हंसी
VIDEO: लड़की ने ठसाठस भरी ट्रेन में भी खोज ली सीट, दिमाग देखकर सैल्यूट करेंगे
Video: महिला प्रोफेसर ने पुष्पा 2 गाने पर डांस कर लूटी महफिल, यूजर्स ने कहा- 'सबसे कूल HOD'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited