देश के पहले PM नेहरू के जमाने के महाकुम्भ का Video हुआ वायरल, राष्ट्रपति ने भी लगाई थी संगम में डुबकी

1954 Maha Kumbh Video: जाद भारत में पहले महाकुंभ मेले का आयोजन साल 1954 में प्रयागराज में किया गया था। इस महाकुंभ मेले में देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भी पहुंचे थे और उन्होंने पवित्र संगम में डुबकी लगाई थी।

पहले महाकुंभ का वीडियो (इंस्टाग्राम)

1954 Maha Kumbh Video: यूपी के प्रयागराज में अगले साल यानि 2025 में एक दिव्य और भव्य महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। दुनिया के इस सबसे बड़े मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसमें न सिर्फ भारत से बल्कि दुनियाभर के लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अगले साल होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों पर अपनी नजर बनाए रखे हैं।

देश के राष्ट्रपति ने किया था संगम स्नान

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो आजाद भारत में आयोजित पहले महाकुंभ का बताया जा रहा है। बता दें कि आजाद भारत में पहले महाकुंभ मेले का आयोजन साल 1954 में प्रयागराज में किया गया था। इस महाकुंभ मेले में देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भी पहुंचे थे और उन्होंने पवित्र संगम में डुबकी लगाई थी। साल 1954 में हुए इस महाकुंभ मेले का निरीक्षण खुद देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया था। देखें वीडियो-

वायरल वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि देश के पहले राष्ट्रपति नौका की सवारी कर रहे हैं। इसके अलावा आपको वीडियो में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू भी नजर आ जाएंगे। नेहरू खुद सड़कों पर घूमकर मेले का निरीक्षण कर रहे थे। वहीं राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद संगम में डुबकी लगाने के लिए किले में रुके थे। उन्होंने किले की छत से कुंभ मेला देखा था। इसके बाद से उस स्थान को प्रेसीडेंट्स व्यू के तौर पर जाना जाने लगा है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने आए थे।

End Of Feed