होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

डॉली की चाय के सामने अतरंगी ड्रिंक, वायरल वीडियो देखकर चौंक गए लोग

Viral Video Today: वीडियो में देखेंगे कि एक अंग्रेज शॉप पर सोडा खरीदने के लिए पहुंचता है। मगर शॉप पर मौजूद लड़के ने स्टाइल से सोडे को ऐसी अतरंगी ड्रिंक बना दिया जिसे देखकर नेटिजन्स चौंक गए हैं।

Viral Funny VideoViral Funny VideoViral Funny Video

अतरंगी स्टाइल में ड्रिंग बना रहे इस लड़के का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। (Photo/Instagram)

Viral Video Today: सोशल मीडिया में हर रोज सैकड़ों हजारों की संख्या में वीडियो शेयर किए जाते हैं। मगर इनमें कुछ आते ही छा जाते हैं और लोगों को भी खूब पसंद आते हैं। अभी ठीक वैसा ही वीडियो सामने आया है जो खूब रोचक और चौंकाने वाला है। वायरल वीडियो एक ऐसे शख्स जुड़ा है जिसके सोडा बनाने के स्टाइल ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। शख्स अनोखे स्टाइल से ऐसी-ऐसी अतरंगी ड्रिंक भी बनाता है जिसे देखकर आंखों पर यकीन नहीं होता है।

अतरंगी ड्रिंक बनाने के स्टाइल ने मचाई धूम

वायरल वीडियो में देखेंगे कि शख्स कांच के ग्लास को हवा में उछालता है। वो ग्लास को नीचे पटककर भी मारता है, मगर ग्लास टूटना तो दूर चटकता तक नहीं है। शख्स के अतरंगी ड्रिंक बचने का स्टाइल देखकर लोग इसे डॉली चायवाले की बादशाहत को खतरे की घंटे की रूप में देख रहे हैं। वीडियो में देखेंगे शॉप पर एक अंग्रेज शख्स को अतरंगी ड्रिंक बनाने के लिए कहता है। इसके बाद फ्रेम में फिर जो कुछ नजर देखकर दिमाग घूम जाएगा।

एक्स पर देखिए वीडियो

इसमें देखे इसमें देखेंगे कि शख्स ग्लास में दूध डालने के लिए इतनी लंबी धार बनाता है मानो पड़ोस वाले की दुकान में पहुंच गया। शख्स अब ग्लास में बर्फ डालता है और इसे दूसरे ग्लास से बंद कर दिया। अब फ्रेम में जो कुछ आया करना मुश्किल होगा। आखिर में देखेंगे शख्स को ग्लास को नीचे ऊपर खूब पटकता है। ग्लास हवा में उड़ाता है और फिर अंग्रेज को थमा दिया। मालूम मजेदार वीडियो एक्स पर @PicturesFoIder नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed