Video: तूफान की ऐसी तबाही नहीं देखी होगी, UK की सड़कें तक समुद्र में डूब गईं

Viral Video: कैथलीन तूफान ने इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड के अलावा अन्य कई हिस्सों में खूब तबाही मचाई। तूफान से जुड़े कुछ हैरान करने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हैं।

कैथलीन तूफान ने हर तरफ मचा दी तबाही। (Photo- Twitter)

मुख्य बातें
  • कैथलीन तूफान ने मचाई तबाही
  • सड़कें तक समुद्र में डूब गईं
  • हैरान कर देगा वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कैथलीन तूफान (Storm Kathleen) खासा चर्चा में छाया हुआ है। इस तूफान ने इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड के अलावा वेल्स के कुछ हिस्सों में जमकर तबाही मचाई। तूफान इतना खतरनाक था कि इसने ब्रिटेन की सड़कों पर हाहाकार मचा दिया। तूफान की वजह से सड़कें तक समुद्र में डूब गए। सोशल मीडिया में तूफान से जुड़े ऐसे ढेरों वीडियो वायरल हैं, जो किसी को भी डराने के लिए काफी हैं। इन वीडियोज में देखेंगे कि सड़क से वाहन आराम से गुजर रहे हैं। मगर एकाएक कैथलीन तूफान ने दस्तक दी और सबको हिलाकर रख दिया।

सड़क से टकराया समुद्र का पानी

वीडियो में देखेंगे कि समुद्र किनारे बनी सड़क पर वाहन आराम से गुजर रहे हैं। फ्रेम में सबकुछ शांत नजर आता है। मगर तभी तेज रफ्तार में तूफान आया और इसके साथ ही पानी पूरी ताकत के साथ तक सड़क पर टकराया। इससे पानी सीधे सड़क पर आ गया और वाहन वहीं थम गए। फ्रेम में आगे देखेंगे कि खतरा देखते हुए कुछ गाड़ियां वहीं थमी रहीं।

End Of Feed