यूपी पुलिसकर्मी का ऐसा VIDEO जिसे मिले 50 लाख लाइक, देखकर आप भी फिदा हो जाएंगे

UP Policeman Viral Video: इसमें देखेंगे कि पुलिस कर्मचारी नन्हे परिंदों का खाना खिला रहा है। इधर परिंदों का भी उसपर अटूट विश्वास नजर आता है, जो बिना डरे उसके हाथ पर आकर बैठ जाते हैं।

वीडियो देखकर पुलिसकर्मी के फैन बन जाएंगे आप। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो
  • मिले पचास लाख लाइक्स
  • देखकर फैन हो जाओगे आप

UP Policeman Viral Video: पुलिस शब्द सुनते ही दिमाग में रौबदार, कड़क और डराने-धमकाने वाली छवि के शख्स की कल्पना होने लगती है। मगर सोशल मीडिया में अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो किसी भी इंसान ऐसी सोच को बिल्कुल बदल देगा। सामने आया वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात एक पुलिस कर्मचारी का मालूम होता है। इसमें पुलिसकर्मी कुछ ऐसा करते हुए कैमरे में कैद हुआ कि पूरा इंटरनेट उसपर फिदा हो गया। उसका वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि अभी तक करोड़ों व्यूज बटोर चुका है। इसे करीब पचास लाख लोगों ने इसे लाइक किया है।

पक्षियों से गजब का लगाव दिखा

वायरल वीडियो एक ऐसे पुलिसकर्मी से जुड़ा है जिसे पक्षियों से बहुत लगाव है। वो पक्षियों के दर्द को अपना दर्द समझता है। उनकी भूख को अपनी भूख समझता है। इसीलिए ड्यूटी पर तैनात होने के बावजूद ये पुलिसकर्मी पक्षियों को भोजन खिलाना बिल्कुल भी नहीं भूलता। वीडियो में देखेंगे कि सिर्फ कर्मचारी को ही पक्षियों से लगाव नहीं है, बल्कि पक्षियों का भी उसमें अटूट भरोसा है। पक्षी बिना डरे उसके हाथ पर बैठकर दाना खाते हैं। इधर शख्स भी उन्हें बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाता है। आखिर में देखेंगे कि पुलिसकर्मी जहां-जहां जाता है नन्हे परिंदे भी उसके पीछे-पीछे आ पहुंचते हैं।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स को पुलिसकर्मी का फैन बना दिया। मालूम कि वीडियो इंस्टाग्राम पर प्रवेंद्र यादव (pravendra_yadav1001) के पेज से शेयर किया गया है।

End Of Feed