Video: फिजिक्स के पेपर में पाकिस्तानी छात्र लिखकर आया था ऐसी चीज, पढ़कर टीचर के उड़ गए होश

Song in Physics Paper: टीचर ने बताया कि वह पाकिस्तान के कराची बोर्ड का फिजिक्स का पेपर चेक कर रहे हैं। तभी उनके सामने एक अनोखे छात्र की कॉपी आती है। इस कॉपी में जो लिखा था, उसे पढ़कर टीचर उछल जाते हैं।

फिजिक्स का पेपर (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान के कराची बोर्ड के फिजिक्स का पेपर
  • छात्र ने लिख दिया था बॉलीवुड गाना
  • गाने के साथ ही छात्र ने लिखी गाने की म्यूजिक

Song in Physics Paper: अगर आप कभी परीक्षा देने गए हों तो जरूरी नहीं कि आपको हर सवाल का जवाब आता ही होगा। अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं आता रहा होगा तो आपने पेपर खाली छोड़ दिया होगा। दूसरी तरफ पाकिस्तान के एक छात्र ने फिजिक्स के पेपर में कुछ ऐसी चीजें लिख दीं, जिसे पढ़कर टीचर के होश उड़ गए। टीचर ने पेपर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें पता चल रहा है कि फिजिक्स के पेपर को छात्र ने गाने से भर दिया।

संबंधित खबरें

छात्र ने पेपर में लिख दिया गाना

संबंधित खबरें

छात्र का पेपर देख टीचर हिल गए। टीचर ने बताया कि वह पाकिस्तान के कराची बोर्ड का फिजिक्स का पेपर चेक कर रहे हैं। टीचर फर्स्ट ईयर की आंसर सीट चेक कर रहे थे। तभी उनके सामने एक अनोखे छात्र की कॉपी आती है। इस कॉपी में जो लिखा था, उसे पढ़कर टीचर उछल जाते हैं। दरअसल, छात्र ने सवाल के जवाब में बॉलीवुड गाना लिका हुआ था। छात्र ने न सिर्फ पूरा का पूरा गाना लिखा था, बल्कि मजेदार बात यह है कि उसने गाने की म्यूजिक भी लिखी थी। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed