Video: फोटोग्राफर ने छू लिया दुल्हन का चेहरा, तो गुस्से में आए दूल्हे ने मार दिया मुक्का और फिर..

Dulhan Video: शादी के दौरान कैमरामैन स्टेज पर पहुंचकर दुल्हन की फोटो ले रहा है। इस दौरान वह दुल्हन को अलग-अलग पोज देने को कहता है। कैमरामैन दुल्हन का चेहरा पकड़कर उसे सही पोज देने को कहता है। कैमरामैन की ऐसी हरकतें देखकर दूल्हे का सब्र जवाब दे जाता है।

दूल्हा दुल्हन वीडियो (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • मजेदार वीडियो हुआ वायरल
  • दुल्हन को टच कर रहा था कैमरामैन
  • दूल्हे ने जड़ा जोरदार मुक्का

Dulhan Video: सोशल मीडिया पर शादी के बहुत सारे वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें से कई वीडियो काफी मजेदार होते हैं, वहीं कई वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। इसी क्रम में हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं। यह वीडियो ऐसा है, जिसे देखकर आपका हंसते-हंसते पेट फूल जाएगा। आप शादी के इस वीडियो को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। शादी समारोह का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है।

वीडियो देखकर आ जाएगा मजा

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान कैमरामैन स्टेज पर पहुंचकर दुल्हन की फोटो ले रहा है। इस दौरान वह दुल्हन को अलग-अलग पोज देने को कहता है। हालांकि, दुल्हन सही से पोज नहीं दे रही होती है। इसके बाद कैमरामैन उसका चेहरा पकड़कर उसे सही पोज देने को कहता है। इस दौरान दूल्हा साइड में नजर आ रहा है। वह भी कैमरामैन की यह हरकत देख रहा होता है। दूल्हा देखता है कि एक-दो फोटो खींचने के बाद कैमरामैन सीधा दुल्हन के पास पहुंच जाता है और उसका चेहरा पकड़कर फोटो खींचने लगता है। देखें वीडियो-

End Of Feed