Video: पानी में प्री-वेडिंग शूट करवा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी निकल आया सांप, फिर जो हुआ देखकर कांप जाएंगे

Snake during pre wedding shoot: कपल नदी के किनारे पानी में बैठकर प्री-वेडिंग शूट करवा रहा होता है। इसी बीच वहां एक सांप पहुंच जाता है। सांप कपल के बिल्कुल नजदीक पहुंच जाता है। इसके बाद जो होता है, वह सबसे अधिक चौंकाने वाला होता है।

प्री वेडिंग शूट में सांप (इंस्टाग्राम)

Snake during pre wedding shoot: आजकल प्री-वेडिंग शूट का चलन जोरों पर है। शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन किसी खूबसूरत जगह पर इकट्ठा होकर प्री-वेडिंग शूट करवाते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कपल किसी नदी के भीतर प्री-वेडिंग शूट करवाने पहुंचता है। आप देख सकते हैं कि कपल नदी के किनारे पानी में बैठकर प्री-वेडिंग शूट करवा रहा होता है। इसी बीच वहां एक सांप पहुंच जाता है।

प्री-वेडिंग के दौरान पहुंच जाता है सांप

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप के पहुंचते ही प्री-वेडिंग फोटोशूट खतरनाक मोमेंट में बदल जाता है। प्री-वेडिंग शूट के दौरान फोटोग्राफी टीम भी आसपास मौजूद थी। देखा जा सकता है कि जब कपल पानी में बैठकर पोज दे रहा होता है तभी अचानक एक सांप पानी में चलता दिखता है। वीडियो में साफ नजर आता है कि सांप कपल के बिल्कुल नजदीक पहुंच जाता है। इसके बाद जो होता है, वह सबसे अधिक चौंकाने वाला होता है। देखें वीडियो-

End Of Feed