Video: अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हीरे का हार चुराने पहुंचा चूहा! CCTV कैमरे में कैद हुआ नजारा

Viral Video: दुकानदार को एक नेकलेस कम दिखा तो उसने सीसीटीवी खंगाला। इसके बाद पता चला कि नेकलेस की चोरी चूहे ने की है। वीडियो में चूहा एक ज्वेलरी शॉप से हीरे का नेकलेस चुराता नजर आ रहा है। अब यह तो नहीं पता चला कि चूहा इस नेकलेस का क्या करेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के लिए नेकलेस चुराने पहुंचा था।

मुख्य बातें
  • चूहे ने चुराया हीरे का नेकलेस
  • सीसीटीवी में कैद हुआ नजारा
  • लोग बोले गर्लफ्रेंड के लिए चुराया हार

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चूहे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चूहा एक ज्वेलरी शॉप से हीरे का नेकलेस चुराता नजर आ रहा है। अब यह तो नहीं पता चला कि चूहा इस नेकलेस का क्या करेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के लिए नेकलेस चुराने पहुंचा था। वीडियो केरल की एक दुकान का है, जिसमें आप चूहे का कारनामा साफ देख सकते हैं।

IPS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

रिपोर्ट के अनुसार, केरल के कासरगोड स्थित 'किसना ज्वेलरी' शोरूम में नेकलेस के कई पीस शो में लगे हुए थे। एक दिन दुकानदार को एक नेकलेस कम दिखा तो उसने सीसीटीवी खंगाला। इसके बाद पता चला कि नेकलेस की चोरी चूहे ने की है। वीडियो को IPS अधिकारी राजेश हिंगानकर अपने ट्विटर अकाउंट RajeshHinganka2 से शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अब ये चूहा डायमंड का नेकलेस किसके लिए ले गया होगा।' जिसके जवाब में लोगों ने लिखा, 'अपनी गर्लफ्रेंड के लिए।'

End Of Feed