Video: 'पापा की परी' का गजब ब्रेक सिस्टम! पैर से रोक रही थी स्कूटी, फिर हो गया सब गड़बड़.. जरा देखिए

Girl Funny Video: वीडियो में एक लड़की स्कूटी की ब्रेक का इस्तेमाल न करते हुए, बल्कि अपने पैरों से स्कूटी रोकती नजर आती है। तभी जो होता है, वह देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। दरअसल, लड़की स्कूटी में ब्रेक नहीं मार पाती है और पैर से स्कूटी रोकने के चक्कर में उसे कार से भिड़ा देती है।

लड़की का वीडियो (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • 'पापा की परी' का फनी वीडियो हुआ वायरल
  • स्कूटी का ब्रेक का इस्तेमाल नहीं करती है लड़की
  • सामने कार देखकर पैर से रोकना चाहती थी स्कूटी

Girl Funny Video: सोशल मीडिया पर लड़कियों की स्कूटी चलाने के कई मजाक बनाए जाते हैं। कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लड़कियां स्कूटी चलाते समय अपने पैर से ब्रेक लगाती नजर आती हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की स्कूटी की ब्रेक का इस्तेमाल न करते हुए, बल्कि अपने पैरों से स्कूटी रोकती नजर आती है। इस चक्कर में वह अपनी स्कूटी एक कार में ठोंक देती है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।

वीडियो देखकर लोगों ने लिए मजे

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्कूटी चलाते हुए सड़क पर कहीं जा रही होती है। इस दौरान उसने अपना एक पैर स्कूटी से बाहर लटकाया हुआ है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है लड़की अपने पैर से ही स्कूटी का ब्रेक लगाएगी। वह काफी डर-डरकर धीरे-धीरे ही स्कूटी चला रही होती है। इसी बीच एक चौराहा आता है। तभी जो होता है, वह देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। आप देख सकते हैं कि लड़की स्कूटी में ब्रेक नहीं मार पाती है और पैर से स्कूटी रोकने के चक्कर में उसे कार से भिड़ा देती है। देखें वीडियो-

End Of Feed