Video: हाथी के बच्चे का कुछ बिगाड़ नहीं पा रहा था जंगल का राजा, उसने दूसरे शेर को भी बुला लिया और फिर..
Lion Hunt Elephant Baby: कई बार हाथी के बच्चे बड़ी बहादुरी से शिकारी जानवरों का मुकाबला करते हैं। हालांकि इस वीडियो में जंगल का राजा शेर अपने साथी के साथ मिलकर हाथी के बच्चे का शिकार कर लेता है।
शेर ने किया हाथी का शिकार (यूट्यूब)
- दो शेरों ने किया हाथी के बच्चे का शिकार
- वीडियो को देखकर आपका दिल टूट जाएगा
- चाहकर भी कुछ नहीं कर पाया हाथी का बच्चा
Lion Hunt Elephant Baby: हाथी को पृथ्वी का सबसे समझदार जानवर माना जाता है। ज्यादातर हाथी शांत स्वभाव के ही होते हैं। हालांंकि, जब वह गुस्से में आते हैं तो सबकुछ उजाड़ कर रख देते हैं। जंगल का राजा शेर भी उनसे भिड़ने से डरता है। हालांकि, जंगल का राजा कई बार हाथी के बच्चों को अकेला पाकर उनका शिकार करने की कोशिश करता है। इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक शेर हाथी के एक बच्चे का शिकार करने की कोशिश करता नजर आ रहा है।
हाथी के बच्चे का शेर ने किया शिकार
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी का बच्चा झुंड से बिछड़ जाता है। इसके बाद शिकारी जानवर उस पर हमला कर देता है। कई बार हाथी के बच्चे भी बड़ी बहादुरी से शिकारी जानवरों का डटकर मुकाबला करते हैं। इस वीडियो में भी ऐसा दिखाई दे रहा है। आप देख सकते हैं कि जंगल का राजा शेर छोटे से हाथी के बच्चे का कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा है। वह उसका शिकार तो करना चाह रहा है, लेकिन कर नहीं पा रहा है। इसके बाद जो नजर आता है, वह आपका दिल तोड़ने के लिए काफी हैं। देखें वीडियो-
आप देख सकते हैं कि तब तक वहां दूसरा शेर भी आ जाता है। इसके बाद दोनों शेर मिलकर हाथी के बच्चे को जमीन पर गिरा देते हैं। इसके बाद उसे नोच-नोचकर उसका शिकार कर लेते हैं। वीडियो को ट्विटर पर 'वर्ल्ड ऑफ वाइल्डलाइफ एंड विलेज' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।आप देख सकते हैं कि अंत में हाथी का बच्चा एक बार और पूरी ताकत लगाता है और वहां से उठकर भागने की कोशिश करता है। लेकिन दोनों शेरों ने उसे ऐसा दबोचा कि वह बच नहीं पाता। अंत में उसकी जान चली जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
बहादुर बनकर भैंसा पकड़ने पहुंचा शख्स, एक टक्कर ने नानी याद दिला दी, देखिए गजब का VIDEO
भारतीय कॉमेडियन Samay Raina की नकल कर पाकिस्तान ने बनाया टैलेंट शो ? सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी है बहस
ताबूत में रखी लाश की अचानक खुल गई आंखें, देखकर खुद परिवार भी डर गया, देखिए VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited