OMG: फुल टशन में टाइगर को टहलाने निकला छोटा बच्चा, बेखौफ अंदाज देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली
Viral Video: टाइगर इंसान को चीरफाड़ कर रख देते हैं। वह जिस भी इलाके में घुस जाते हैं, वहां तांडव मचा देते हैं। दूसरी तरफ एक छोटा बच्चा टाइगर को अपने इशारे पर नचाता दिख रहा है। वह फुल टशन में टाइगर के गले की रस्सी को पकड़े नजर आ रहा है।
बच्चे के इशारे पर नाचता टाइगर (इंस्टाग्राम)
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है। इसी क्रम में एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा एक खूंखार टाइगर को फुल टशन में टहलाने निकलता है। वीडियो देखकर आपकी भी आत्मा कांप जाएगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा टाइगर को अपना दोस्त समझता है। उसे जरा भी डर नहीं लग रहा है। वह फुल टशन में टाइगर के गले की रस्सी को पकड़े नजर आ रहा है।
वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन
वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। हम सभी जानते हैं कि टाइगर बहुत ही खूंखार होते हैं। आपने कई ऐसी घटनाएं सुनी होंगी कि टाइगर इंसान को चीरफाड़ कर रख देते हैं। वह जिस भी इलाके में घुस जाते हैं, वहां तांडव मचा देते हैं। टाइगर का नाम सुनकर ही लोगों की रुह कांप जाती है। टाइगर के दांत बहुत ही ज्यादा नुकीले होते हैं। वहीं वह अपने मजबूत जबड़े से बड़े-बड़े जानवरों को भी शिकार कर लेते हैं। जंगल में तो टाइगर का राज चलता है। देखें वीडियो-
दूसरी तरफ इस वीडियो में टाइगर बिल्कुल असहाय नजर आ रहा है। ऐसा लगता है कि वह अपनी सारी ताकत भूल चुका है और बस छोटे बच्चे के इशारे पर चलता दिख रहा है। वीडियो बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाला है। वीडियो को nouman.hassan1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। बता दें कि वीडियो पाकिस्तान का है। वीडियो में दिख रहा टाइगर नौमान हसन नाम के यूट्यूबर का है। नौमान के पास कई तरह के खूंखार जानवरों का प्राइवेट कलेक्शन है। नौमान ने टाइगर के साथ शेर, तेंदुआ और मगरमच्छ जैसे खूंखार जानवरों को पाल रखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited