Video: छोटे बच्चे ने अपने हुनर से बड़े-बड़े स्टंटबाजों की हालत कर दी पतली, वीडियो देख आप भी छोड़ देंगे पसीने

Boy Stunt Video: वीडियो में नजर आ रहे बच्चे का नाम ईस्टन है। सबसे पहले आप देखेंगे कि वह दौड़कर अपने गार्डन में बने सेटअप के पास पहुंचता है। इसके बाद वह कूदता-फांदता पूरा सेटअप पार करता है। जब तक वह सेटअप पार नहीं कर लेता है, तब तक दम नहीं लेता।

बच्चे का जबरदस्त स्टंट (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • 9 साल के बच्चे का अमेजिंग वीडियो वायरल
  • बच्चे ने अपने हुनर से लोगों को किया हैरान
  • बच्चे का स्टंट देखकर दिग्गजों के निकले पसीने

Boy Stunt Video: सोशल मीडिया पर आपने बहुत सारे ऐसे वीडियो देखे होंगे, जैसा आपने शायद ही रियल लाइफ में कभी देखा हो। इसी क्रम में एक बच्चे का वीडियो लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा बहुत ही अमेजिंग स्टंट कर रहा है। यह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए हैं। बच्चा अपनी अमेजिंग स्किल से लोगों का मन मोहता भी नजर आ रहा है।

मुश्किल स्टंट को कर दिया आसान

बच्चे का वीडियो देखकर आपके मुंह से भी निकल आएगा कि आपने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा। बच्चे ने अपने टैलेंट से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। वीडियो की शुरुआत में छोटा बच्चा अपने घर के बगीचे में नजर आता है। अपने घर के बगीचे में बनाए गए सेटअप में बच्चा इसके बाद जबरदस्त स्टंट परफॉर्म करने लगता है। बच्चा कुछ इस तरह से अपनी बॉडी की शक्ति दिखा रहा है, जिसकी एनर्जी देख लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। बच्चा अपने एनर्जेटिक वीडियो से तहलका मचा रहा है। देखें वीडियो-

End Of Feed