Video: शुभमन और विराट के सामने दर्शक लगा रहे थे 'सारा-सारा' के नारे, फिर कोहली ने दिया मजेदार रिएक्शन

Viral Video: वीडियो में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल नजर आ रहे हैं। तभी स्टेडियम में मौजूद दर्शक ग्राउंड में खड़े हुए शुभमन को सारा तेंदुलकर के नाम से चिढ़ाने लगते हैं। इसके बाद वहां मौजूद विराट कोहली जो रिएक्शन देते हैं, वह बहुत ही मजेदार है।

sara tendulkar

सुभमन गिल सारा तेंदुलकर (इंस्टाग्राम)

Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वर्ल्ड कप में जलवा दिखा रही है। भारतीय टीम ने अपने सभी आठ के आठ मैच जीत लिए हैं और पॉइंट टेबल पर नंबर एक पोजिशन हासिल कर चुकी है। इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई भी कर चुकी है। दूसरी तरफ भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। शुभमन गिल का नाम सारा तेंदुलकर के साथ लगातार जुड़ रहा है। इसके साथ ही वह सारा के साथ कैमरे में भी कैद हुए हैं। हालांकि, दोनों ने कभी अपना रिश्ता कबूल नहीं किया है।

विराट कोहली का बेहद मजेदार रिएक्शन

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो बहुत ही ज्यादा फनी है। वीडियो में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल नजर आ रहे हैं। दोनों के साथ वीडियो में स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी जुड़े हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक ग्राउंड में खड़े हुए शुभमन को सारा तेंदुलकर के नाम से चिढ़ाने लगते हैं। इसके बाद वहां मौजूद विराट कोहली जो रिएक्शन देते हैं, वह बहुत ही मजेदार है। देखें वीडियो-

वीडियो में विराट कोहली और शुभमन गिल फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस जोर-जोर से नारा लगाने लगते हैं- 'हमारी भाभी कैसी हो.. सारा भाभी जैसी हो!' यह नारा सुनकर विराट कोहली और शुभमन गिल पीछे मुड़कर देखते हैं। इसके बाद विराट कोहली मजेदार रिएक्शन देते हैं। आप देख सकते हैं कि पहले विराट इशारों में फैंस को चुप कराते हैं। इसके बाद इशारे में ही शुभमन गिल के मजे लेते हैं। विराट के रिएक्शन को फैंस बहुत ही ज्यादा फनी बता रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited